Odisha Train Accident: हादसे के तीसरे दिन भी 100 से ज्यादा ट्रेनें हैं कैंसिल, कई गाड़ियों का बदला रूट, देखें लिस्ट
Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद लगातार मरम्मत का कार्य जारी है. घटना के तीसरे दिन भी 100 से अधिक गाड़ियां कैंसिल है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद से रेलवे लगातार मरम्मत के काम में लगी हुई है. घटनास्थल के अप और डाउन रूट पर ट्रेनों का ऑपरेशन रविवार रात से शुरू हो गया है. हालांकि इसके बावजूद घटना के तीसरे दिन भी ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ आने-जाने वाली 100 से अधिक ट्रेनें अभी भी कैंसिल हैं. इसके अलावा 50 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट हैं. रेलवे (Indian Railways) ने इस रूट पर कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है. अगर आप भी इन मार्गों पर सफर करने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यहां चेक कर लें पूरा शेड्यूल.
यहां चेक करें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन हादसे में 275 लोगों की हुई मौत
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे भयंकर रेल हादसा हुआ था. इस ट्रिपल ट्रेन टक्कर में 275 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इसमें से 151 मृतकों की अभी तक पहचान हो गई है. वहीं इस हादसे में 1100 लोगों के घायल होने की खबर है.
51 घंटे के अंदर शुरू हो गया ऑपरेशन
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि ओडिशा के बहांगा बाजार में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के 51 घंटे के भीतर अप और डाउन दोनों मेन लाइन पर ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है.
Train movement on both Up & Down Main line has resumed within 51 hours of train derailment at Bahanga Bazar, Odisha. pic.twitter.com/vdpmFpjLn3
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 4, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST