ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मिलेगी घटना से जुड़ी सभी जानकारी और सहायता
Odisha Trai Accident Helpline Number: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया है.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Odisha Trai Accident Helpline Number: ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में फंसे यात्रियों और मृत व्यक्तियों के परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है. इस स्पेशल हेल्पलाइन नंबर 139 पर लोगों सभी जरूरी जानकारी मिलेगी. रेलवे ने इस 24*7 हेल्पलाइन (Railway Helpline) नंबर 139 पर फोन कॉल्स को अटेंड करने के लिए सीनियर सिटीजन को नियुक्त किया है. रेलवे (Indian Railways) हेल्पलाइन 139 का उद्देश्य इस मुश्किल समय में पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों को सही और संतोषजनक जानकारी देने के लिए सहायता प्रदान करना है.
चौबीस घंटे काम करेगा हेल्पलाइन
रेलवे ने रविवार को बताया कि ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर विशेष व्यवस्था की है. वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 24X7 हेल्पलाइन पर काम कर रही है और जोनल रेलवे और राज्य सरकार के साथ समन्वय के बाद कॉल करने वालों को सभी जरूरी जानकारी देगी. यह सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने बताया कि हादसे के पीड़ितों को अनुग्रह राशि के शीघ्र निपटारे के लिए भी इस हेल्पलाइन का मदद लिया जा सकता है. रेलवे ने मृत्यु के मामले में 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपये की राशि का ऐलान किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार और ओडिशा राज्य सरकार ने भी कुछ राहत का ऐलान किया है.
रेलवे हेल्पलाइन 139 का उद्देश्य इस कठिन समय में पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों को मदद करना और सही और संतोषजनक जानकारी देना है. अब तक रेलवे ने 100 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. 285 मामलों में अनुग्रह राशि के रूप में 3.22 करोड़ (11 मौत के मामले, 50 गंभीर चोट के मामले, 224 साधारण चोट के मामले). भारतीय रेलवे 7 स्थानों (सोरो, खड़गपुर, बालासोर, खंटापारा, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर) पर अनुग्रह राशि का भुगतान कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:51 PM IST