ओडिशा में रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरूआत, अब सफर के साथ कर सकेंगे लजीज खाने को एन्जॉय
Odisha Rail Coach Restaurant: ओडिशा के रायगड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर को इनोवेटिव एक्सपीरियंस और एडीशनल रेवेन्यू इकट्ठा करने से उद्देश्य से रेलवे कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया. ये अनोखा रेस्टोरेंट ट्रेन पैसेंजर को विशेष खाने का एक्सपीरियंस दिलाएगा.
Odisha Rail Coach Restaurant: ओडिशा के रायगड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए रेलवे कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया. ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ साराका ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को रायगड विधायक मकरंद मुदुली की उपस्थिति में रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. यह सुविधा रेल पैसेंजर को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करने और एक्स्ट्रा इनकम उत्पन्न करने के लिए रेलवे ने इस रेस्टोरेंट को स्थापित किया है.
रेल कोच रेस्टोरेंट में क्या-कुछ
रेल पैसेंजर और आम लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक अनुपयोगी एसी कोच को अंदर से बदलकर रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है. इसका क्षेत्रफल 110 वर्ग मीटर है. ये अनोखा रेस्टोरेंट ट्रेन पैसेंजर को विशेष खाने का एक्सपीरियंस दिलाएगा. इस रेलवे कोच रेस्टोरेंट में करीबन 42 लोगों के बैठने की जगह है, साथ ही ये एयर कंडीशन और आरामदायक सोफा भी प्रदान करता है.
यह चौबीसों घंटे टिफिन और भोजन परोसता है, जिससे यह यात्रा करने वालों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प बन जाता है.
रेलवे का उद्देश्य
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट एक निजी कंपनी को लाइसेंस शुल्क के भुगतान के साथ ओपन टेंडर के माध्यम से प्रदान की गई थी. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद ने कहा कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन की इस पहल का उद्देश्य यात्री के अनुभव को बेहतर करना और रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर का रचनात्मक उपयोग करके एडीशनल रेवेन्यू प्राप्त करना है.
उन्होंने बताया कि यह न केवल रेल पैसेंजर को एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा बल्कि आत्मनिर्भर राजस्व-सृजन मॉडल में रेलवे स्टेशन के आसपास के माहौल में भी सुधार करेगा. पांच साल के दौरान 75 लाख रुपये आने की उम्मीद है, जो रेलवे स्टेशन की आत्मनिर्भरता में योगदान देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:46 PM IST