वंदे भारत, शताब्दी या राजधानी, किस ट्रेन से सरकार को हुई सबसे मोटी कमाई, जानिए टॉप पांच गाड़ियां
रेलवे से हर दिन लाखों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किस ट्रेन से रेलवे को सबसे अधिक कमाई होती है. जानिए सबसे ज्यादा कमाऊ पांच ट्रेनें.
भारतीय रेलवे द्वारा 13 हजार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमें वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं. इसके अलावा भी मेल, दुरंतो, गरीब रथ जैसी कई पैसेंजर ट्रेनें चल रही है. रेलवे पैसेंजर ट्रेनों के अलावा मालगाड़ी भी चलाई जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई देने वाली कौन सी ट्रेन है. यदि आपके दिमाग में वंदे भारत का नाम आ रहा है तो ये गलत है. जानिए किन ट्रेनों से हुई भारत सरकार को सबसे ज्यादा कमाई.
पहले नंबर पर बेंगलोर राजधानी एक्सप्रेस
नॉर्थन रेलवे के मुताबिक बेंगलोर राजधानी एक्सप्रेस (22692) ने उत्तर रेलवे का सबसे ज्यादा खजाना भरा है. साल 2022-23 में इस ट्रेन के जरिए 176 करोड़ रुपए (1,76,06,66,339 रुपए) की कमाई की है. ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करती है और केएसआर बेंगलुरु तक चलती है. उत्तर रेलवे के मुताबिक साल 2022-23 की अवधि में बेंगलोर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में कुल पांच लाख नौ हजार 510 लोगों ने सफर किया है.
सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी ट्रेन सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस (12314) है. 2022-23 के दौरान ट्रेन ने 128 करोड़ रुपए (1,28,81,69,274 रुपए) का कलेक्शन किया है. इस अवधि में कुल 5,09,162 यात्रियों ने इस ट्रेन से सफर किया है. ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करती है और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पर स्थित रेलवे स्टेशन सियालदह तक जाती है. तीसरे नंबर पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (20504) है. इससे रेलवे को कुल 126 करोड़ रुपए की कमाई हुई है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चौथे नंबर पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन
कमाई के मामले में राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12952) से साल 2022-23 में 122 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेन से इस अवधि में 4,85,794 यात्रियों ने सफर किया था. ये ट्रेन नई दिल्ली से प्रस्थान कर मुंबई सेंट्रल के बीच तक चलती है. दिल्ली से कानपुर तक चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (12423) से 116 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. ट्रेन कानपुर, पंडित जंक्शन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, पाटलीपुत्र, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी होते हुए डिब्रूगढ़ तक जाती है.
02:57 PM IST