भारत का ऐसा राज्य, जिसकी राजधानी में अभी तक नहीं पहुंची रेल, नौ महीने बाद खत्म होगा 77 साल का इंतजार
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) सैरांग तक 51.38 किलोमीटर लंबी नई ब्रॉड गेज पटरी बिछा रहा है. मिजोरम सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी साझा की है.
मिजोरम का आइजोल शहर अगले नौ महीनों में रेलवे नेटवर्क में आने वाला पूर्वोत्तर का चौथा राजधानी शहर होगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) सैरांग तक 51.38 किलोमीटर लंबी नई ब्रॉड गेज पटरी बिछा रहा है. मिजोरम सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी साझा की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनएफआर के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री लालदुहोमा के साथ एक बैठक के दौरान बताया कि भैरबी (असम के हैलाकांडी जिले के पास) और सैरांग (आइजोल के पास) के बीच 51.38 किलोमीटर की नई लाइन अगले साल जुलाई तक पूरी होने की उम्मीद है.
उन्नत चरण में है 8213.82 करोड़ रुपए की बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना
एनएफआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 8,213.72 करोड़ रुपये की बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना अब उन्नत चरण में है. असम का मुख्य शहर गुवाहाटी (राजधानी दिसपुर से सटा हुआ), त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और अरुणाचल प्रदेश का नाहरलागुन (राजधानी शहर ईटानगर से सटा हुआ) कई वर्षों से रेलवे नेटवर्क पर हैं. एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि बैराबी-सैरांग परियोजना पूरी होने के बाद मिजोरम के लोगों के लिए संचार और वाणिज्य के मामले में एक बड़ा बदलाव लाने वाला उपक्रम साबित होगा.
51.38 किलोमीटर मार्ग में हैं चार रेलवे स्टेशन
अधिकारी ने कहा कि आर्थिक और पर्यावरण अनुकूल रेलवे सेवाओं का राज्य के लगभग सभी विकास कार्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सीपीआरओ ने आईएएनएस को बताया,"बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना के 93 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य पूरे हो चुके हैं. 51.38 किलोमीटर लंबे मार्ग में चार स्टेशन हैं - होरटोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरंग. बैराबी और सैरांग रेलवे परियोजना को चार खंडों में विभाजित किया गया है - बैराबी-होर्टोकी, होर्टोकी-कावनपुई, कावनपुई-मुआलखांग, और मुआलखांग-सैरांग."
17.38 किलोमीटर लंबा भैरबी-होरटोक खंड हो चुका है पूरा
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि 17.38 किलोमीटर लंबा भैरबी-होरटोकी खंड पूरा हो चुका है और जुलाई में चालू हो गया था तथा अगस्त से इस पर रेल सेवा चालू हो गई है. रेलवे परियोजना में दुर्गम इलाकों में 48 सुरंगें शामिल हैं। सुरंगों की कुल लंबाई 12,853 मीटर है, जिसमें से 12,807 मीटर सुरंग निर्माण का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इस परियोजना में कुल 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल होंगे। सैरंग स्टेशन के पास परियोजना के सबसे ऊंचे खंभे का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. इस घाट की ऊंचाई 104 मीटर है - जो कुतुब मीनार से 42 मीटर अधिक है. इस परियोजना में पांच रोड ओवर ब्रिज और छह रोड अंडर ब्रिज भी शामिल हैं.
2008-09 में मिली मंजूरी, 2015 में शुरू हुआ था काम
एनएफआर के प्रवक्ता ने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन में कई चुनौतियां हैं. जैसे बहुत भारी और लंबे (पांच महीने से अधिक) मानसून के कारण बहुत कम कार्य मौसम, घने जंगलों के बीच बहुत कठिन और पहाड़ी इलाका, खराब पहुंच, मिजोरम में निर्माण सामग्री और कुशल श्रमिकों की अनुपलब्धता. हालांकि, एनएफआर परियोजना को जल्द पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. मिजोरम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना एक 'राष्ट्रीय परियोजना' है, जो एक बार पूरी हो जाने पर न केवल मिजोरम के लिए, बल्कि राष्ट्र के लिए एक कीमती धरोहर साबित होगी.
वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बैराबी से सैरांग तक नई रेलवे लाइन को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में 2,384.34 करोड़ रुपये की प्रारंभिक लागत पर 2008-2009 में केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी. परियोजना पर काम 2015 में शुरू हुआ. पिछले साल 23 अगस्त को बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना के एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने से 24 श्रमिकों की मौत हो गई। उस समय कुरुंग नदी पर रेलवे पुल का निर्माण चल रहा था.
06:54 PM IST