यात्रीगण ध्यान दें! शनिवार को यूपी-बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों का बदला टाइम टेबल, नोट कर लें नई टाइमिंग्स
Trains timetable changed: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल-भिवानी-कानपुर सेंट्रल ट्रेनों के मार्ग का विस्तार प्रयागराज जंक्शन तक किया गया है. इस कारण कई गाड़ियों के संचालन के समय में परिवर्तन हुआ है. नोट करें नया टाइम टेबल.
Trains time table changed: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार प्रयागराज जंक्शन तक किया है. इसके फलस्वरूप गाड़ियों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. पांच अगस्त को यूपी और बिहार से चलने वाली दो गाड़ियों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने दो जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का सितंबर 2023 तक विस्तार किया है.
Trains time table changed: फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन
05 अगस्त,2023 से फर्रूखाबाद से चलने वाली फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी (04136) फर्रूखाबाद से रात 8.35 बजे के स्थान पर 8.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा 05 अगस्त,2023 से छपरा से चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस फर्रूखाबाद स्टेशन पर 12.35 बजे के स्थान पर 12.45 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा अजमेर - दिल्ली केंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों तरफ छह अगस्त 2023 से रेवाड़ी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है.
कृपया ध्यान दें...
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) August 3, 2023
रेल यात्रियों की सुविधा हेतु
14723/14724 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार प्रयागराज जं. तक किये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों के संचलन समय में परिवर्तन किया जायेगा। @drm_drmizn pic.twitter.com/XfBcom5f9w
Trains time table changed: इन ट्रेनों के फेरों में हुआ विस्तार
पश्चिम रेलवे के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेन संख्या 09216/15 भावनगर टर्मिनस-गांधीग्राम, 09530/29 भावनगर टर्मिनस- ढोला पैसेंजर ट्रेन की अवधि में विस्तार किया गया है. भावनगर टर्मिनस- गांधीग्राम (09216) ट्रेन का विस्तार 29 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा. गांधीग्राम-भावनगर टर्मिनस (09215) ट्रेन का विस्तार 30 अक्टूबर 2023, भावनगर टर्मिनस-ढोला (09530) का विस्तार 29 अक्टूबर 2023 तक किया गया है. ढोला-भावनगर टर्मिनस (09529) का विस्तार 30 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए छह अगस्त से ट्रेन संख्या 22922/21 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस का तुलसीपुर तथा ट्रेन संख्या 19415/16 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस का चरखी दादरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
12:55 PM IST