UP को एक और वंदे भारत की सौगात, 31 अगस्त को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रूट, टाइमिंग और अन्य डीटेल्स
New Vande Bharat Train for UP: यूपी वालों को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को इस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. जानिए ये नई वंदे भारत किस रूट पर चलेगी और इसकी टाइमिंग क्या होगी.
New Vande Bharat Train Meerut-Lucknow: उत्तर प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही यूपी को एक और वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है. इस वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच चलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 31 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे. ऐसे में मेरठ से लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए यात्रा काफी सुखद हो जाएगी.
ये होगी वंदे भारत की टाइमिंग
31 अगस्त शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 1 बजे मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस वंदे भारत ट्रेन की मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर में स्टॉपेज होगा. इसके बाद अगले दिन से ये वंदे भारत ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 रवाना होगी, मुरादाबाद में 8:35 पहुंचेगी, पांच मिनट के स्टापेज के बाद 9:56 बजे बरेली और दोपहर में आलम नगर पहुंचेगी. हालांकि अभी तक आलम नगर पहुंचने का समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है.
459 किमी की दूरी तय करेगी ये ट्रेन
जारी शेड्यूल में आलम नगर से चलने का समय 1:35 बजे दिया गया है. मेरठ से चलकर वंदे भारत ट्रेन लखनऊ दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी. एक घंटा रुकने के बाद 2:45 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी. वापसी में आलमनगर पहुंचने का भी समय नहीं दिया. आलम नगर से 3:10 बजे चलकर ट्रेन बरेली में शाम 6:02 बजे, मुरादाबाद 7:32 बजे और मेरठ रात 10 बजे पहुंचेगी. ये वंदे भारत ट्रेन कुल 459 किमी की दूरी तय करेगी. ऐसे में मेरठ से लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए इस वंदे भारत ट्रेन के चलने से सफर आसान हो जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से ही किया था. अब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मेरठ वासियों को देने जा रहे हैं. 459 किमी. के इस सफर को वंदे भारत 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी. जबकि देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे में इससे अधिक दूरी तय करती हैं. बताया जा रहा है कि इस रूट का ट्रैक वंदे भारत की रफ्तार में बाधा बन रहा है. मुरादाबाद से मेरठ रूट पर ट्रेन की स्पीड कहीं 110 तो कहीं 100 से भी कम की है, इसके चलते ट्रेन को 459 किमी की दूरी पूरी करने में अधिक समय लग रहा है.
10:11 AM IST