New Train Rules: एक तारीख से यूपी की इन ट्रेनों की बढ़ जाएगी स्पीड, आधी रात से लागू होगा ये शेड्यूल
New Train Rules, Time Table: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! एक अक्टूबर से रेलवे के सफर में काफी बदलाव हो रहा है. कई ट्रेनों के टाइम टेबल, नाम में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है.
New Train Rules, Time Table: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! एक अक्टूबर से आपका रेलवे सफर काफी हद तक बदलने वाला है. रेलवे कई कई जोन ने अपने ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किए हैं. कई ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोत्तरी हुई है. इससे सफर में काफी वक्त बचेगा. खासकर उत्तर प्रदेश से चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. इसके अलावा कई ट्रेनों को जोड़ने वाली ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ दी गई है. आपको बता दें कि ये सभी बदलाव 30 सितंबर 2023 को आधी रात से लागू हो जाएंगे.
New Train Rules, Time Table: नौचंदी एक्सप्रेस का बदलेगा शेड्यूल
नौचंदी एक्सप्रेस (14511) प्रयागराज संगम से शाम 05.20 बजे चलेगी. हालांकि, अब ये गाड़ी मेरठ सिटी सुबह 7.45 बजे पहुंचेगी. 10.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ये गाड़ी संख्या (14512) साहरनपुर से शाम 05.25 बजे की जगह दोपहर 2.15 बजे चलेगी. देवबंद पर ये ट्रेन 02.43 पहुंचकर 02.45 बजे रवाना होगी. मुज्जफरनगर तीन बजे पहुंचकर 03.05 बजे रवाना होगी. मेरठ सिटी ये ट्रेन शाम 4.35 बजे पहुंचेगी और अब केवल पांच मिनट ही ठहरेगी. ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, लखनऊ, बछरावां, रायबरेली, लक्ष्मणपुर, ऊंचाहार, कुंडा, फाफामऊ स्टेशनों से गुजरते हुए प्रायागराज सुबह 06.30 बजेगी पहुंचेगी.
New Train Rules, Time Table: मुरादाबाद मंडल की 27 ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार
मुरादाबाद मंडल की 27 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है. इससे लगभग 22 मेल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का सफर पांच मिनट से 55 मिनट तक बचेगा. गजरौली, नजीबाबाद से चलने वाली पांच पैसेंजर ट्रेनों का ट्रैक अपग्रेडेशन किया गया है. इससे अब पांच से 20 मिनट तक कम समय लगेगा. 14 ट्रेनों के ऑरिजनेट और टर्मिनेट के टाइमिंग्स में बदलाव किया गया है. रेलवे ने देहरादून-अमृतसर (14631) एक्सप्रेस के शेड्यूल में भी बदलाव किया है. ट्रेन देहरादून से अब 07.30 बजे रवाना होगी. देहरादून-ओखा एक्सप्रेस (19566)पांच मिनट देरी से चलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हरिद्वार- दिल्ली पैसेंजर ट्रेन (14304) हरिद्वार से रात 08.15 बजे के बजाए रात 08.20 बजे रवाना होगी. देहरादून-उज्जैन उज्जयिनी एक्सप्रेस (14310) और देहरादून-इंदौर (14318) पांच मिनट देरी से रवाना होगी. इसके अलावा कई स्टेशनों के नाम में भी बदलाव हुआ है. प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया है.
04:24 PM IST