मुंबई लोकल से करते हैं सफर तो ध्यान दें! आज बदल गया है कई ट्रेनों का शेड्यूल, घर से निकलने के पहले चेक कर लें
Mumbai Local Mega Block: मुंबई लोकल पकड़ने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें. रखरखाव के काम के चलते आज मुंबई डिवीजन में लोकल ट्रेनों को लेकर मेगा ब्लॉक रहेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Mumbai Local Mega Block: मुंबई लोकल से हर रोज ट्रैवल करने वाले लाखों लोगों के एक जरूरी अपडेट हैं. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि आज यानी रविवार को विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिए मुंबई डिवीजन के विभिन्न खंडों पर मेगा ब्लॉक रहेगा. जिससे कईसारी गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा और कुछ ट्रेनों को आने में देरी भी हो सकती है. इसलिए घर से निकलने के पहले अपनी ट्रेनों का लाइव स्टेटस चेक कर लें.
इन रूट्स पर है मेगा ब्लॉक
माटुंगा-मुलुंड अप और डाउन फास्ट लाइन सुबह 11.05 बजे से दोपहर 3.55 बजे
सुबह 10.25 बजे से दोपहर 3.35 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन सेवाओं को माटुंगा और मुलुंड स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकेंगी. ठाणे स्टेशन पर उन्हें डाउन फास्ट लाइन पर पुनः डायवर्ट किया जाएगा और अपने गंतव्य पर निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से पहुंचेगी.
सुबह 10.50 बजे से दोपहर 3.46 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लाइन सेवाओं को मुलुंड और माटुंगा स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए आगे इन्हें पुनः अप फास्ट लाइन पर पुनः डायवर्ट किया जाएगा तथा अपने गंतव्य पर निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से पहुंचेंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डाउन फास्ट लाइन पर, ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल बदलापुर लोकल होगी जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 10.20 बजे छूटेगी और ब्लॉक के बाद पहली लोकल बदलापुर लोकल होगी जो सीएसएमटी से दोपहर 3.39 बजे छूटेगी.
अप फास्ट लाइन पर, ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल अंबरनाथ लोकल होगी जो सुबह 11.10 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी और ब्लॉक के बाद पहली लोकल आसनगांव लोकल होगी जो शाम 04.44 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
पनवेल-वाशी अप और डाउन हार्बर लाइनें सुबह 11.05 बजे से शाम 4.05 बजे तक
(बेलापुर-खारकोपर और नेरुल-खारकोपर सेवाएं प्रभावित नहीं)
(नेरुल/बेलापुर- खारकोपर पोर्ट लाइन को छोड़कर)
सुबह 10.33 बजे से दोपहर 3.49 बजे तक पनवेल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन सेवाएं और सुबह 9.45 बजे से दोपहर 3.12 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से पनवेल/बेलापुर के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.
सुबह 11.02 बजे से दोपहर 3.53 बजे तक पनवेल से ठाणे के लिए छूटने वाली अप ट्रांसहार्बर लाइन सेवाएं और सुबह 10.01 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक ठाणे से पनवेल के लिए छूटने वाली डाउन ट्रांसहार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.
डाउन हार्बर लाइन पर, ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10.50 बजे पनवेल पहुंचेगी और ब्लॉक के बाद पहली लोकल सीएसएमटी से दोपहर 3.16 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 4.36 बजे पनवेल पहुंचेगी.
अप हार्बर लाइन पर, ब्लॉक से पहले सीएसएमटी के लिए आखिरी लोकल सुबह 10.17 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और 11.36 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी और ब्लॉक के बाद सीएसएमटी के लिए पहली लोकल शाम अपराह्न 4.10 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और 5.30 बजे पनवेल पहुंचेगी.
डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन पर, ब्लॉक से पहले पनवेल की ओर जाने वाली आखिरी लोकल सुबह 9.39 बजे ठाणे से प्रस्थान करेगी और सुबह 10.31 बजे पनवेल पहुंचेगी और ब्लॉक के बाद पनवेल की ओर जाने वाली पहली लोकल शाम अपराह्न 4.00 बजे ठाणे से प्रस्थान करेगी और 16.52 बजे पनवेल पहुंचेगी.
अप ट्रांस-हार्बर लाइन पर, ब्लॉक से पहले ठाणे की ओर जाने वाली आखिरी लोकल सुबह 10.41 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और 11.33 बजे ठाणे पहुंचेगी और ब्लॉक के बाद ठाणे की ओर पहली लोकल शाम 4.26 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और ठाणे शाम 5.20 बजे पहुंचेगी.
मेगा ब्लॉक के लिए किया ये इंतजाम
- ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-वाशी खंड पर विशेष लोकल ट्रेनें चलेंगी.
- ब्लॉक अवधि के दौरान ठाणे-वाशी/नेरुल स्टेशनों के बीच ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी.
- ब्लॉक अवधि के दौरान बेलापुर/नेरुल और खारकोपर स्टेशनों के बीच पोर्ट लाइन सेवाएं उपलब्ध होंगी.
09:00 AM IST