मुंबईकरों के लिए खुशखबरी! नहीं छुटेगी 'लोकल', रेलवे के Yatri ऐप से अब लाइव ट्रैक कर सकेंगे अपनी ट्रेन
Mumbai Local Train: मुंबई के लोग अब घर बैठे अपनी 'लोकल' को लाइव ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए वेस्टर्न रेलवे ने एक यात्री ऐप को लॉन्च किया है.
Mumbai Local Train: मुंबई के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. मुंबई महानगर की लाइफलाइन माने जाने वाली 'लोकल' ट्रेन से जुड़ा एक ऐप Yatri रेलवे ने आज चर्चगेट से लॉन्च किया है. वेस्टर्न रेलवे के मुंबई मंडल ने मुंबईकरों हेतु डेली यात्रा के लिए अपनी लोकल ट्रेनों को ट्रैक करने के लिए अपना लाइव-ट्रैकिंग एप्लिकेशन लॉन्च कर दिया है. इस हेतु 'यात्री' (Yatri) ऐप एक आधिकारिक मुंबई लोकल ऐप है, जिसे मैसर्स सीडीपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया है. दैनिक लोकल यात्री आज (5 अप्रैल, 2023) से ऐप पर पश्चिम रेलवे मुंबई उपनगरीय ट्रेनों के लिए लाइव-ट्रैकिंग सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.
ट्रेनों में लगाए गए हैं जीपीएस ट्रैकर
वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह मोबाइल एप्लिकेशन यात्रियों को अपनी उंगलियों पर अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद करने के लिए ढेर सारी सुविधाओं के साथ आ रही है. पश्चिम रेलवे ने अपने सभी ईएमयू रेकों में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस स्थापित किया है, जिससे ऐप लोकल ट्रेनों का रियल-टाइम लोकेशन प्रदान करने में सक्षम होगी.
GM/WR Shri Ashok Kumar Misra launched the ‘Yatri’ app at Churchgate Station Concourse today.
— Western Railway (@WesternRly) April 5, 2023
‘Yatri’ app is a live-tracking application for Mumbaikars to track their local trains for daily commuting. pic.twitter.com/ipMkArvLmJ
लाइव ट्रैक कर सकते हैं अपनी ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रियों को ट्रेन लाइव अपडेट और घोषणाएं, नवीनतम समय सारणी, प्रमुख रेलवे स्टेशनों के मानचित्र और इनकी सुविधाओं के बारे में प्रामाणिक जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यह ऐप अन्य जानकारी जैसे आसपास के आकर्षक स्थल, मुंबई मेट्रो, बस सेवा आदि के बारे में अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान करेगी.
यात्रियों को ट्रेन लाइव अपडेट और घोषणाओं, नवीनतम समय सारिणी, प्रमुख रेलवे स्टेशन के मानचित्र और इसकी सुविधाओं के बारे में प्रामाणिक जानकारी मिलेगी. श्री ठाकुर ने आगे बताया कि यात्री न केवल मैप पर ट्रेन की लाइव लोकेशन प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि इसे मूविंग एक्शन में भी देख सकेंगे. केवल 3 सरल चरणों में, यात्री लाइव लोकेशन देख सकते हैं.
इन सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा
यात्री सीधे मानचित्र पर निकटतम स्टेशनों को ढूंढ सकते हैं, स्रोत स्टेशन टाइप कर सकते हैं और अपनी पसंद की लोकल ट्रेन को ट्रैक कर सकते हैं, ताकि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए ट्रेन से कितने करीब या दूर हो सकते हैं. यह ऐप दिव्यांगजनों के अनुकूल भी होगी. वॉयस कमांड के जरिए फोन चलाने वाले दिव्यांग यात्री गूगल असिस्टेंट के जरिए आसानी से अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन पूछ सकते हैं.
उन्हें "यात्री रेलवे से बात करें" (टॉक टू यात्री रेलवेज़) की कमांड देना होगा और ट्रेन नंबर बोलना होगा. गूगल असिस्टेंट यात्री ऐप के माध्यम से उस ट्रेन की लाइव लोकेशन प्राप्त करेगा और उपयोगकर्ताओं को ज़ोर से बोल कर सूचित करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST