Kerala Vande Bharat Express: अब केरल को वंदे भारत की सौगात, 25 अप्रैल को रवाना कर सकते हैं पीएम मोदी
Kerala Vande Bharat Express: अब केरल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल को पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम से कोच्चि के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
Kerala Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन का विस्तार तेजी से हो रहा है. 13 अप्रैल को पीएम मोदी ने राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में केरल को भी वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केरल नेतृत्व ने शुक्रवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में राज्य में आने पर बड़ी घोषणा करेंगे. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन की केरल में एंट्री हो चुकी है. रेक की एंट्री का वीडियो पीआईबी केरल की तरफ से ट्वीट किया गया है. केरल के लिए दो वंदे भारत ट्रेन सैंक्शन की गई है.
24 मार्च को कोच्चि पहुंच रहे हैं पीएम मोदी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अप्रैल को पीएम मोदी केरल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 24 मार्च को पीएम कोच्चि एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, 22 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम-कन्नूर के बीच वंदे भारत का ट्रायल किया जाएगा और 25 अप्रैल से इसकी सर्विस शुरू हो जाएगी.
First visuals of #VandeBharatExpress entering Kerala@PMOIndia@narendramodi @AshwiniVaishnaw @raosahebdanve @DarshanaJardosh @RailMinIndia @GMSRailway @MIB_India @PIB_India#VandeBharat pic.twitter.com/1FDVxt786j
— PIB in KERALA (@PIBTvpm) April 14, 2023
5 प्वाइंट्स में समझें पूरी बात
1>>अभी तक की जानकारी के मुताबिक, केरल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच किया जाएगा. 25 अप्रैल को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
2>>दोनों डेस्टिनेशन के बीच की दूरी 501 किलोमीटर है जिसे 7.5 घंटे में पूरा किया जाएगा.
3>>केरल वंदे भारत ट्रेन अपने सफर में कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी.
4>>इस वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होगा.
5>> टाइमिंग को लेकर माना जा रहा है कि तिरुवनंतपुरम से यह ट्रेन सुबह 5 बजे से पहले रवाना हो सकती है और शाम तक यह वापस हो जाएगी. हालांकि, यह आधिकारिक टाइमिंग नहीं है.
The first of two #VandeBharat trains, sanctioned for #Kerala, would be flagged off by Prime Minister #NarendraModi from #Thiruvananthapuram on April 25.#VandeBharatExpress #VandeBharatTrain
— IANS (@ians_india) April 14, 2023
Photo: File pic.twitter.com/eSN63qM7t2
बहुत जल्द सभी जानकारी हासिल होगी
वर्तमान में भारत में कुल 14 वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 15 फरवरी 2019 को दिल्ली-वाराणसी रूट से हुई थी. माना जा रहा है कि बहुत जल्द केरल वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग, शेड्यूल, टाइमिंग, फेयर समेत तमाम जानकारी शेयर की जाएगी.
08:17 PM IST