IRCTC का विदेश के लिए धमाकेदार Tour Package, सिर्फ ₹38,000 में कर सकेंगे इन दो देशों का टूर
IRCTC Tour Package: IRCTC श्रीलंका और नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा शुरू कर रही है. रेलवे ने नया टूर पैकेज भी जारी कर दिया है. जानिए कितने लगेगा चार्ज और क्या होंगी सुविधाएं.
IRCTC Tour Package: Indian Railway ने नेपाल और श्रीलंका जाने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान बना दिया है. IRCTC ने फैसला लिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय नेपाल और श्री रामायण ’श्रीलंका’ के लिए यात्राएं शुरू कर रहा है. दरअसल ITCTC की तरफ से ये फैसला तब लिया गया, जब पर्यटकों का अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं के भारी रुझान दिखा. बता दें, IRCTC की तरफ से दो महत्वपूर्ण यात्राएं- श्रीलंका और नेपाल में चलाने का फैसला लिया गया है.
कैसे तय कर सकेंगे सफर?
नेपाल टूर में राजधानी दिल्ली से आप काठमांडू और पोखरा के बीच यात्रा करेंगे. यह एक फ्लाइट टूर है, जिसमें आप दिल्ली से काठमांडू फ्लाइट से जाएंगे और आएंगे. इस पैकेज में आप 21 अगस्त को दिल्ली से उड़ान भर कर काठमांडू जाएंगे. वहां आपके रहने के लिए 3 स्टार होटल में व्यवस्था की जाएगी. हर दिन आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. काठमांडू में आपको पशुपति नाथ मंदिर, पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप आदि घूमने को मिलेगा. वहीं पोखरा में आपको मनोकामना मंदिर और खूबसूरत पहाड़ों के दर्शन का मौका मिलेगा.
हर जगह जानें के लिए आपको AC Deluxe बस की सुविधा और हिन्दी/अंग्रेजी बोलने वाला गाइड मिलेगा. यह पूरा टूर 6 दिन और 5 रात का है. अगर आप इस टूर पर अकेले जाते हैं तो आपको 48000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं लोगों को दो 38,900 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों को 38,000 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा. IRCTC ने टूर के बुकिंग प्रोसेस को सुगम बनाने के लिए पेटीएम और रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं के साथ हाथ मिलाया है, जिससे पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए आसान किश्तों में की जा सके.
श्रीलंका में इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रामायण का हमारे सांस्कृतिक और पौराणिक इतिहास में काफी महत्व है. वनवास से लेकर रावण वध तक भगवान राम के सफर का खूबसूरत वर्णन हमें इसमें मिलता है. इसी कड़ी में रामायण यात्रा कराने के लिए IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जो 12 सितंबर को दिल्ली से रवाना होगा. इस पैकेज के अंतर्गत आपको श्रीलंका में रामायण काल से जुड़े प्रमुख स्थलों पर घूमने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज के तहत आपको कोलंबो, कैंडी, नुवारा इलिया जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
अगर आप भी भगवान राम से जुड़े श्रीलंका में इन प्रमुख स्थलों पर घूमने की चाह रखते हैं. ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए. IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको यात्रा के दौरान कई सुविधाएं मिलेंगी. इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
टूर पैकेज का नाम- श्री रामायण यात्रा श्रीलंका
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम श्री रामायण यात्रा श्रीलंका है. IRCTC का ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रात और 6 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है. इसके बाद आपको नेगॉम्बो , नुवारा एलिया कोलंबो, कैंडी जैसी कई जगहों पर घूमाया जाएगा.
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करने पर आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है. IRCTC की तरफ से आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी जिसमे 3 सितारा होटल में रुकवाया जाएगा. सभी दर्शनीय स्थानों के सभी प्रकार के शुल्क ,इन्श्योरेन्स सुविधा आदि शामिल रहेंगे.
श्रीलंका यात्रा में बुकिंग हेतु 57,000 रुपये प्रति व्यक्ति (डबल शेयरिंग) का शुल्क देय होगा. IRCTC ने टूर के बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है जिससे भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में किया जा सके.
कैसे करें टिकट बुक?
अधिक जानकारी के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 8287930747, 8287930624.
11:50 AM IST