सैलानियों के लिए गुड न्यूज, देशभर में बजट होटल लेकर आ रही है IRCTC, यहां से होगी शुरुआत
IRCTC budget Hotel: IRCTC पूरे देश में बजट होटल के एक नेटवर्क बनाने की योजना पर काम कर रहा है. इसमें IRCTC का मुख्य फोकस पर्यटन वाले क्षेत्रों पर होगा.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
IRCTC budget Hotel: सैलानियों को ट्रेन टिकट के साथ बेहतर स्टे देने के लिए IRCTC पूरे देश में बजट होटल का एक नेटवर्क बनाने की योजना बना रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पूरे देश में बजट होटल बनाने और उन्हें ऑपरेट करने की योजना बना रहा है. IRCTC मुख्य रूप से उन जगहों पर अपना फोकस रखेगा, जहां टूरिस्ट प्लेस अधिक हैं. कंपनी ने बताया कि इस योजना के पहले चरण के रूप में करीब 500 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर रखा है. IRCTC एक पब्लिक सेक्टर का उपक्रम है, जो भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए टिकट, फूड और ट्रैवल की सर्विस प्रदान करता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
राज्य सरकारों से हो रही बात
TRENDING NOW
बता दें कि IRCTC अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर विभिन्न राज्य सरकारों से बातचीत कर रहा है और इन सरकारों को प्रोजेक्ट से जुड़े प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं. IRCTC की उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड की सरकारों से बातचीत चल रही है. नागालैंड, अरुणाचल, असम की सरकारों से भी संपर्क किया गया है.
इन जगहों पर बन रहा बजट होटल
बता दें कि IRCTC के बजट होटल (Budget Hotel) का यह प्रोजेक्ट कोहिमा में अपने एडवांस स्टेज में और यह प्रोजेक्ट लगभग पूरा होने ही वाला है. जबकि खजुराहो में IRCTC के बजट होटल का प्रोजेक्ट इस साल के अंत तक या 2023 की जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा गुजरात के केवड़िया में भी बजट होटल (Budget Hotel) के निर्माण का काम जारी है.
IRCTC से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बनारस और अयोध्या में भी बजट होटल (Budget Hotel) बनाने की योजना पर काम चल रहा है. इसे लेकर सरकार के साथ चर्चा जारी है. IRCTC ने मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन में भी बजट होटल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
होटलों का अधिग्रहण करेगा IRCTC
अपने टूरिज्म बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए IRCTC जल्द ही होटलों के अधिग्रहण की योजना पर भी काम करने वाला है. ये बजट होटल पुरी, रांची, नई दिल्ली, हावड़ा और कटरा में स्थापित है.
IRCTC की इस योजना से भारत में होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा और बजट होटल का देश में एक बड़ा अवसर उपलब्ध है. IRCTC वर्तमान में जिंजर और रेलयात्री निवास के नाम से बजट होटल (Budget Hotel) चलाता है. ये सभी लीज पर दी गई संपत्तियां हैं.
07:09 PM IST