IRCTC के साथ करिए लेह-लद्दाख की सैर, मुफ्त में उठाएं इन शानदार सुविधाओं का फायदा
IRCTC Ladakh Tour Package: IRCTC ने लेह-लद्दाख के लिए एक 'Discover Ladakh' टूर पैकेज शुरू किया है, जिसमें आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूम पाएंगे.
IRCTC Ladakh Tour Package: अगर आप भी अपने फैंड्स या फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. आप अगर छुट्टियों में लेह-लद्दाख की वादियों में घूमना चाहते हैं, तो IRCTC के इस पैकेज का भरपूर फायदा उठाकर सस्ते में ट्वैवलिंग का आनंद ले सकते हैं.
लद्दाख हमेशा से ही सैलानियों के बीच ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में खास रहा है. इसलिए IRCTC ने भी लेह-लद्दाख के लिए 6 रात और 7 दिन वाला एक 'Discover Ladakh' टूर पैकेज शुरू किया है, जिसमें आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूम पाएंगे. सैलानियों को इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 50,310 रुपये देने होंगे. IRCTC के इस लद्दाख ट्रैवल के लिए आपको दिल्ली से सुबह 10:55 बजे की फ्लाइट पकड़नी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
पैकेज में क्या है शामिल
IRCTC के इस पैकेज में सैलानियों को फ्लाइट की टिकट मिलती है. सैलानियों को घूमने के लिए सवारी और ठहरने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की जाती है. पूरे सफर के दौरान सैलानियों को 7 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर मिलते हैं. वहीं पूरे सफर के दौरान यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस और इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की भी व्यस्था रहती है.
इसके लिए खुद करना होग खर्च
इस टूर पैकेज में सैलानियों को एयरपोर्ट आने और एयरपोर्ट से ले जाने की सुविधा नहीं मिलती है. ना ही आपको नुब्रा वैली में ऊंट की सवारी की कोई सुविधा मिलेगी. होटल, टिप्स, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और पर्सनल इस्तेमाल की कोई सर्विस आप तक नहीं पहुंचेगी. ये सब आपको खुद से करना होगा.
कैसे कराएं बुकिंग
सैलानी लद्दाख की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस Discover Ladakh पैकेज में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपके इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता.
08:11 PM IST