IRCTC Tour: सर्दियों में ऊटी और मैसूर के मौसम का उठाइए लुत्फ, यहां जानिए पूरा टूर पैकेज
IRCTC Tour Package: अगर आप इन सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो तो दक्षिण भारत एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपकी सहूलियत के लिए भारतीय रेल की टूरिज्म कंपनी IRCTC एक बेहतरीन पैकेज लेकर आई है.
IRCTC Tour Package: घूमने के लिए सर्दियों को भी एक बेस्ट मौसम माना जाता है. इन दिनों आप देश के किसी भी कोने में जाकर घूम सकते हैं और अपनी मानसिक शांति को और मजबूत कर सकते हैं. अगर आप इन सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो तो दक्षिण भारत एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपकी सहूलियत के लिए भारतीय रेल की टूरिज्म कंपनी IRCTC एक बेहतरीन पैकेज लेकर आई है. आइए उस पैकेज के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
IRCTC का पैकेज- मैसूर, ऊटी और कुनूर
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) आपके लिए सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसके तहत आप मैसूर, ऊटी और कुनूर की सैर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज का नाम Southern Sojourn – Mysore Ooty और Coonor है. यह पूरा टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है. इसके तहत यात्री ऊटी, मैसूर और कुनूर की सुंदरता को देख सकेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
a
इस पैकेज का ट्रेवलिंग मोड - AC टेम्पो ट्रैवलर/सिमिलर
यात्रा की तारीख - 29.12.21 से 02.01.22
क्लास- डीलक्स
ट्वीट कर बताया पूरा पैकेज
IRCTC ने ट्वीट कर इस पूरे पैकेज की जानकारी दी है. आप चाहे तो इस पैकेज की पूरी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं. इसके साथ ही इस नंबर पर कॉल 9002040020 और 9002040126 करते हुए भी जानकारी ले सकते हैं.
Enjoy a scenic holiday with your loved ones at #SouthIndia's most iconic destinations with #IRCTCTourism's 5D/4N all-incl. tour package starting at just Rs.25,460/-pp*. #Booking & details on https://t.co/DFs2U8kRde *T&C Apply
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 19, 2021
इस टूर के तहत 2 रात मैसूर, 2 रात ऊटी में ठहरने की सुविधा है. इस दौरान दोनों जगहों पर आपको डीलक्स होटल में रहने की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए 12 सीटर टेम्पो ट्रैवलर की भी सुविधा होगी.
प्रति व्यक्ति खर्चा कितना आएगा?
- सिंगल - 32,880
- डबल - 26,070
- ट्रिपल - 25,460
- चाइल्ड विद बेड (5-11 साल) - 23,720
- चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 साल) - 21,740
05:20 PM IST