India's Premium Trains: क्या आपके राज्य से भी होकर गुजरती हैं वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस
Indian Railways: भारतीय रेल नेटवर्क में अभी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस और 4 तेजस एक्सप्रेस देश को सेवाएं प्रदान कर रही हैं. तेजस एक्सप्रेस के अल्ट्रा मॉडर्न कोच में यात्रियों को ऑटोमेटिक एंट्रेंस डोर, पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम, फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्मट, सीसीटीवी कैमरा आदि सुविधाएं मिल रही हैं.
India's Premium Trains: क्या आपके राज्य से भी होकर गुजरती हैं वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस (ANI)
India's Premium Trains: क्या आपके राज्य से भी होकर गुजरती हैं वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस (ANI)
Indian Railways: भारतीय रेल नेटवर्क में अभी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस और 4 तेजस एक्सप्रेस देश को सेवाएं प्रदान कर रही हैं. देश में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को सिर्फ सुपरफास्ट सेवाएं ही नहीं बल्कि ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) बेस्ड पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे, जीरो डिस्चार्ज वैक्यूम बायो टॉयलेट जैसी कई वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल रही हैं. इसके अलावा देश की सेवा में लगाई गईं तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य भी यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ सुपरफास्ट सेवाएं देना है. तेजस एक्सप्रेस के अल्ट्रा मॉडर्न कोच में यात्रियों को ऑटोमेटिक एंट्रेंस डोर, पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम, फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्मट, सीसीटीवी कैमरा आदि सुविधाएं मिल रही हैं.
किन राज्यों से होकर गुजर रही है वंदे भारत एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या- 22435/22436, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (दिल्ली, उत्तर प्रदेश)
- गाड़ी संख्या- 22439/22440, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (दिल्ली, पंजाब, जम्मू)
- गाड़ी संख्या- 20901/20902, मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस (गुजरात, महाराष्ट्र)
- गाड़ी संख्या- 22447/22448, नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस (दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश)
- गाड़ी संख्या- 20607/20608, चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस (तमिलनाडु, कर्नाटक)
किन राज्यों से होकर गुजर रही है वंदे भारत एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या- 22671/22672, चेन्नई एग्मोर-मदुरै जंक्शन तेजस एक्सप्रेस (तमिलनाडु)
- गाड़ी संख्या- 22119/22120, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-करमली तेजस एक्सप्रेस (महाराष्ट्र, गोवा)
- गाड़ी संख्या- 82501/82502, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (उत्तर प्रदेश, दिल्ली)
- गाड़ी संख्या- 82901/82902, मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (महाराष्ट्र, गुजरात)
बताते चलें कि इसके अलावा भारतीय रेल 4 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को भी तेजस एक्सप्रेस की रैक के साथ चला रही है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें.
- गाड़ी संख्या- 20501/20502, अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या- 12309/12310, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या- 12951/12952, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या- 12953/12954, मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस
06:59 PM IST