EXCLUSIVE : टिकट लेने के चक्कर में नहीं छूटेगी ट्रेन, स्टेशन पर 1 मिनट से भी कम समय में मिलेगा टिकट
रेलवे जल्द ही ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है जिसके जरिए आप बिना लाइन लगाए और एक मिनट से भी कम समय में टिकट खरीद पाएंगे.
रेलवे जल्द ही क्यूआर कोड के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा देगा (फाइल फोटो)
रेलवे जल्द ही क्यूआर कोड के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा देगा (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की ट्रेन अब टिकट खरीदने में देरी के कारण नहीं छूटेगी. रेलवे जल्द ही ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है जिसके जरिए आप बिना लाइन लगाए और एक मिनट से भी कम समय में टिकट खरीद पाएंगे. रेलवे अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए जल्द ही क्यू आर कोड की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा के तहत रेलवे स्टेशनों पर कई जगहों पर क्यो आर कोड़ लगाए जाएंगे. जल्द ही ये सेवा शुरू कर दी जाएगी.
कैसे काम करेगी सेवा
इस सेवा को रेलवे की अनारक्षित टिकटों के लिए शुरू किए गए मोबाइल ऐप के तहत शुरू किया जाएगा. इस ऐप के जरिए स्टेशन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. स्कैन करने पर ऐप पूछेगा की आपको कहां तक की यात्रा करनी है. अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी देने के साथ ही आपको रेलवे की ओर से किराया बताया जाएगा और आपको किसी भी पेमेंट ऐप के जरिए या रेलवे के मोबाइल वॉलेट के जरिए किराए का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. पैसे का भुगतान करते ही आपका टिकट आपके मोबाइल पर आ जाएगा. इस टिकट को आप टिकट की जांच करने आए टीटी को दिखा सकते हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
जल्द ही पूरे देश में शुरू होगी ये सुविधा
रेलवे के विभिन्न जोनों में मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा को शुरू किया जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही यात्रियों को क्यूआर कोड से भी टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे में जल्द ही मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. वहीं उत्तर रेलवे व पश्चिम रेलवे में इस व्यवस्थ को पहले ही लागू किया जा चुका है.
सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार अनारक्षित टिकटिंग ऐप के जरिए गैर उपनगरीय रूट का टिकट भी बुक किया जा सकेगा. इस ऐप में मेल व एक्सप्रेस दोनों तरह की रेलगाड़ियों के टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं पश्चिम रेलवे की ओर से 17 उपनगरीय स्टेशनों पर अभियान चला कर लोगों को मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से नॉन कैश टिकटिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. रेलवे की ओर से यात्रियों को कैशलेस टिकट खरीदने के प्रति जागरूक करने के लिए 30 अक्तूबर तक अभियान चलाया जाएगा.
रेलवे दे रहा है टिकटों पर छूट
मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के क्रम में रेलवे की ओर से प्रत्येक बार आर-वैलेट रीचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की गई है. यह व्यवस्था जियो फैंसिंग तकनीक के आधार पर काम करती है. स्टेशन से एक निश्चित दूरी से ही टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. रेलवे की ये सुविधा किसी भी एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर ऐप डाउनलोट कर प्राप्त की जा सकती है.
11:05 AM IST