Vande Bharat Train के निरीक्षण के लिए पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे देहरादून के इस फालुदा शॉप
Indian Railways: देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के निरीक्षण के लिए पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देहरादून के फेमस फालुदा शॉप पर पहुंच गएं.
Indian Railways: दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत से 1 दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) नई दिल्ली से देहरादून तक फुटप्लेट करते हुए गए. उन्होंने इस दौरान दिल्ली से देहरादून तक रेलवे लाइन का इंस्पेक्शन किया. देहरादून पहुंचते ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के साथ देहरादून के सबसे फेमस कुमार फलूदा शॉप पहुचे और मुख्यमंत्री के साथ फलूदा का लुत्फ उठाया. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तराखंड के देहरादून से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे.
आ रही है एक और वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 मई को देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च करने वाले हैं. पीएम मोदी सुबह 11 बजे एक वर्चुअल प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. उत्तराखंड में शुरू होने वाली ये पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे कि सैलानियों को उत्तराखंड में आने में और आसानी होने वाली है. देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी इंजनलेस ट्रेन कवच टेक्नोलॉजी समेत कई सारी हाईटेक सुविधाओं से लैस है.
देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दिल्ली के बीच का ये रास्त वंदे भारत ट्रेन 4.30 घंटे में पूरा करने वाली है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी. देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत सुबह 7 बजे देहरादून से निकलकर दोपहर 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम 17.50 बजे निकलकर रात 22.20 बजे देहरादून पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस रास्ते में हरिद्वारा जंक्शन, हिंडन केबिन स्टेशन, तपरी जंक्शन, मेरठ सिटी, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. ये एक 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जिसकी औसत स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:02 PM IST