ट्रेन के 3 AC और 3 AC इकोनॉमी कोच में कितना अंतर होता है? कम पैसे में कैसे मिलती है थर्ड एसी की सारी सुविधाएं
Indian Railways: पैसेंजर्स को कम कीमत में एसी के सफर की सुविधा देने के लिए रेलवे ने थर्ड एसी इकोनॉमी को शुरू किया है. आइए जानते हैं कि ट्रेन के 3 AC और 3 AC इकोनॉमी कोच में कितना अंतर होता है?
Indian Railways: भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं. रेलवे इसके लिए अलग-अलग सुविधाओं के साथ अलग-अलग क्लास की कोचों चलाती है. जनरल क्लास, स्लीपर के अलावा ट्रेन में एसी कोच भी होते हैं, जिनके किराए स्लीपर क्लास से ज्यादा होता है. हालांकि, सभी पैसेंजर्स के लिए ट्रेनों में एसी का सफर मुमकिन बनाने के लिए रेलवे ने थर्ड एसी इकोनॉमी कोच को भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें आमतौर पर वो सभी सुविधाएं मिलती है, जो कि थर्ड एसी में मिलती है, लेकिन इसका किराया थोड़ा कम होता है. आइए जानते हैं रेलवे के इन दोनों कोच के बीच का अंतर क्या है.
3 AC और 3 AC इकोनॉमी कोच में क्या अंतर होता है?
बता दें कि इकोनॉमी 3 AC कोच सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा सेवा है. इकोनॉमी 3 AC कोच की शुरूआत स्लीपर कैटेगरी के पैसेंजर्स को सबसे अच्छी और सबसे सस्ती AC यात्रा मुहैया कराने के लिए हुई थी. इस कोच का किराया सामान्य 3 AC के मुकाबले 6-7 फीसदी तक कम रहता है.
बता दें कि 3 AC कोच में बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि 3 AC इकोनॉमी बर्थ की संख्या 80 से अधिक होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि 3 AC कोच की तुलना में 3 AC इकोनॉमी कोच के बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी जंक्शन जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस (14018) में थर्ड एसी का किराया 1155 रुपये और थर्ड एसी इकोनॉमी का किराया 1065 रुपये है.
थर्ड एसी इकोनॉमी की खासियत
रेलवे के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में पैसेंजर्स को वो सभी सुविधाएं मिलती हैं, जो थर्ड एसी में मिलती है. इसमें बेडशीट, ब्लैंककेट के अलावा भी कई सारी खासियत होती है. थर्ड एसी इकोनॉमी कोच के टॉयलेट और डिब्बों के दरवाजे काफी चौड़े होते हैं. इससे दिव्यांगजनों को भी काफी सहूलियत होती है. थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में हर सीट के लिए अलग-अलग एसी डक होता है. इसके अलावा बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग प्वाइंट भी मिलता है.
05:14 PM IST