Ticket Refund: क्या आपकी ट्रेन कोहरे के चलते हो गई है लेट? इस तरह टिकट कैंसिल कर फटाफट पाएं रिफंड
Ticket Refund: अगर आपकी कोहरे के चलते ट्रेन कैंसिल हो गई है या फिर लेट होती जा रही है तो आपको अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं. आप कुछ मिनटों में अपना टिकट कैंसिल कर सकते हैं. जानिए इसका तरीका.
Ticket Refund: उत्तर भारत में इन दिनों बढ़ती ठंड के साथ कोहरा बना हुआ है. इसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते रेल और यातायात दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं. खासतौर पर उन यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं, जो ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं. कोहरे की वजह से एक के बाद एक ट्रेन या तो लेट हो रही है या फिर कैंसिल. अगर आपकी भी ट्रेन लेट या कैंसिल हो गई है, तो आप अपने टिकट का रिफंड ले सकते हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी ट्रेन कैंसिल हुई तो या लेट हुई तो उसका रिफंड आपको कैसे मिलेगा?
क्या आपकी ट्रेन भी है लेट
2022 का आखिरी महीने चल रहा है, जहां ठंड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. ठंड और कोहरे के कोहराम से लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं. लेकिन यात्राएं करना मजबूरी है. कुछ लोग अपने काम के चलते ट्रेन से ट्रेवल करते हैं, तो कुछ घूमने फिरने के लिहाज से. ट्रेनों की आवाजाही और उनके कैंसिल होने का काफी असर ऐसे यात्रियों पर पड़ रहा है. अगर आपकी ट्रेन काफी देर से चल रही है तो आप चुटकियों में उसका रिमांड ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अगर 3 घंटे से ज्यादा लेट है ट्रेन
अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए लेट हुई है तो आप अपनी टिकट कैंसिल कर सकते हैं. रेलवे के नियमों के अनुसार, 3 घंटे या उससे ज्यादा समय जो गाड़ी लेट हो गई है, उसका टिकट कैंसिल कराने पर पूरा रिफंड मिलता है. अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेट हो चुकी है तो उसका टिकट कैंसिल करने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. अगर आपके पास काउंटर टिकट है तो बेहतर है कि आप रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर उसे कैंसिल करवा सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास IRCTC से खरीदा हुआ टिकट है तो आपको वेबसाइट पर विजिट कर इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
फाइल करें ऑनलाइन टीडीआर
अगर आपकी ट्रेन चार्ट बनने के बाद लगातार लेट हो रही है तो आपको टिकट कैंसिल करने के लिए टीडीआर (TDR) फाइल करना होगा. बता दें कि जब तक चार्ट नहीं बना है, आप ट्रेन का टिकट IRCTC पर लॉगिन कर आसानी से कैंसिल कर सकते हैं.
- TDR फाइल करने के लिए सबसे पहले आप अपने IRCTC अकाउंट को लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद MY ACCOUNT पर क्लिक करें.
- ऑप्शन में My Transaction पर जाएं और File TDR का विकल्प चुनें। आप यहां से आप अपना टिकट सेलेक्ट करके TDR फाइल कर सकते हैं.
- टीडीआर फाइल करने के बाद रेलवे आपके दावे की जांच करेगा और आपका रिफंड अमाउंट खाते में 5 से 7 दिनों के अंदर भेज दिया जाएगा.
04:34 PM IST