बिहार जानें वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूट पर चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल
Summer Special Trains: अगर आप गर्मी में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और ट्रेन टिकट नहीं मिलने के कारण परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे ने आपके लिए कंफर्म टिकट का इंतजाम कर दिया है.
बिहार जानें वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूट पर चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल
बिहार जानें वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूट पर चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल
Summer Special Trains: ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. आज से कई रूट के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसलिए अगर आपका कहीं घूमने का प्लान है तो अब आसानी से समर स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक कर घूमने का प्लान कर लें. रेलवे ने आपके लिए कंफर्म टिकट का इंतजाम कर दिया है. दरअसल, सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की तरफ से कई समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains) चलाने का ऐलान किया गया है. अब आप आसानी से कंफर्म टिकट लेकर परिवार के साथ छुट्टियां मना सकते हैं.
Central Railway Summer Special Trains on April 29, 2024 for the respective
— Central Railway (@Central_Railway) April 28, 2024
destinations mentioned.
Plan your travel accordingly and have a smooth journey.
To book your ticket please visit the website https://t.co/rtGcEtYQzs or the nearest computerised reservation centre.… pic.twitter.com/4PU4ilVPix
परिवार के साथ मनाएं छुट्टियां
सेंट्रल रेलवे की तरफ से 29 अप्रैल को 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. ये ट्रेनें कई राज्यों से चलाई जाएंगी. तो जल्दी से कंफर्म टिकट लेकर छुट्टियों पर निकल जाएं. तो चलिए आपको बताते हैं किस रूट पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन.
- ट्रेन नंबर 01039 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर जंक्शन के लिए है. जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 03:45 मिनट पर खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए सुबर 10:30 मिनट पर खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01105 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से बनारस के लिए शाम 04:15 में खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01141 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से आसनसोल के लिए सुबह 11:05 बजे खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01155 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए सुबह 10:30 बजे खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01165 नागपुर से पुणे के लिए शाम 07:30 में खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01409 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए शाम 12:15 बजे खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01417 पुणे से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए सुबह 06:30 बजे खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 01425 पुणे से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए शाम 07:55 में खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 02186 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रीवा रेलवे स्टेशन के लिए दोपहर 1:30 बजे खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 05290 पुणे से मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के लिए शाम 07:55 में खुलेगी.
कैसे होगी ट्रेन में बुकिंग
किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www. inquiry.indianrail.gov.in पर जाएं. इसके अलावा आप NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
09:50 AM IST