लोकशक्ति एक्सप्रेस अब इस रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, दिया गया दो मिनट का स्टॉप
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन सं. 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को 24 फरवरी, 2019 से प्रयोगात्मक तौर पर 6 महीनों के लिए उम्बरगाँव स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे ने इस गाड़ी को उम्बरगाँव स्टेशन पर स्टॉपेज प्रदान किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने इस गाड़ी को उम्बरगाँव स्टेशन पर स्टॉपेज प्रदान किया (फाइल फोटो)
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन सं. 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को 24 फरवरी, 2019 से प्रयोगात्मक तौर पर 6 महीनों के लिए उम्बरगाँव स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
बांद्रा से अहमदाबाद के लिए चलने पर यह गाड़ी लगभग 10.16 बजे रात उम्बरगांव पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी दो मिनट रुकने के बाद 10.18 बजे चल देगी. वहीं अहमदाबाद से चलने पर यह गाड़ी दोपहर 3.21 बजे इस स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 3.23 बजे चल देगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे
— Western Railway (@WesternRly) February 22, 2019
द्वारा ट्रेन सं. 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को 24 फरवरी, 2019 से प्रयोगात्मक आधार पर 6 महीनों के लिए
उम्बरगाँव स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। pic.twitter.com/qeIikkK6hs
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
बंद रहेगी रेलवे की ये सेवा
रेलवे की ओर से अपने पी.एन.आर. कम्प्रेशन का तकनीकी कार्य किया जाना है. इस काम के चलते रेलवे ने 27.02.2019 को मध्यरात्रि 11.45 से 28.02.2018 के सुबह 01.40 बजे तक 01 घंटा 55 मिनट की सीमित अवधि के लिए कंप्यूट्रीकृत टिकट आरक्षण सेवा व रेलवे पी पूछताछ सेवा 139 को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान रेल यात्री इंटरनेट के जरिए भी टिकटों की बुकिंग नहीं कर सकेंगे.
04:15 PM IST