Indian Railways: लंबे समय के लिए रद्द रहेंगी ये 12 ट्रेनें, राजस्थान से होकर आने-जाने वाले यात्रियों को होंगी दिक्कतें
Indian Railways: जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर रेल सेक्शन पर स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. रेलवे के इस सुधार और विकास कार्य की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
Indian Railways: लंबे समय के लिए रद्द रहेंगी ये 12 ट्रेनें, राजस्थान से होकर आने-जाने वाले यात्रियों को होंगी दिक्कतें (Indian Railways)
Indian Railways: लंबे समय के लिए रद्द रहेंगी ये 12 ट्रेनें, राजस्थान से होकर आने-जाने वाले यात्रियों को होंगी दिक्कतें (Indian Railways)
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया गया है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर रेल सेक्शन पर स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग का काम शुरू किया जा रहा है. रेलवे के इस सुधार और विकास कार्य की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस काम की वजह से 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. रेलवे ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स शेयर की है.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स
1. गाड़ी संख्या- 14823, जोधपुर-रेवाड़ी ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 14824, रेवाड़ी- जोधपुर ट्रेन दिनांक 08 फरवरी से 20 फरवरी (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
3. गाड़ी संख्या- 09704, रेवाड़ी-सीकर ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या- 09703, सीकर-रेवाड़ी ट्रेन दिनांक 08 फरवरी से 20 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या- 14891, जोधपुर-हिसार ट्रेन दिनांक 06 फरवरी से 18 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या- 14892, हिसार-जोधपुर ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या- 14813, जोधपुर-भोपाल ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी .
8. गाड़ी संख्या- 14814, भोपाल- जोधपुर ट्रेन दिनांक 08 फरवरी से 20 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी .
9. गाड़ी संख्या- 22977, जयपुर-जोधपुर ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से 17 फरवरी तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या- 22978, जोधपुर- जयपुर ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से 17 फरवरी तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या- 04845, जोधपुर-बिलाड़ा ट्रेन दिनांक 06 फरवरी से 18 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या- 04846, बिलाड़ा - जोधपुर ट्रेन दिनांक 07 फरवरी से 19 फरवरी तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी.
09:07 AM IST