पूर्वांचल को रेलवे का तोहफा, दीपावली और छठ पूजा के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज
उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) ने देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन नई दिल्ली और आजमगढ़ (New Delhi and Azamgarh) के बीच चलाई जाएगी.
पूर्वांचल को रेलवे का तोहफा, दीपावली और छठ पूजा के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज (PTI)
पूर्वांचल को रेलवे का तोहफा, दीपावली और छठ पूजा के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज (PTI)
Indian Railways Festival Special Train: दीपावली और छठ महापर्व की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए गांव जाने वाले लोगों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल हरसंभव कोशिशें कर रही है. भारतीय रेल के अलग-अलग जोन एक के बाद एक कई त्योहार स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) ने देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन नई दिल्ली और आजमगढ़ (New Delhi and Azamgarh) के बीच चलाई जाएगी.
उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन नई दिल्ली और आजमगढ़ के बीच 22 अक्टूबर को ही दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी. उत्तर पूर्व रेलवे ने ट्रेन की टाइमिंग, शेड्यूल, रूट, स्टॉपेज और संरचना की जानकारी शेयर की है.
क्या होगी नई दिल्ली-आजमगढ़ त्योहार स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
नई दिल्ली से आजमगढ़ के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04096, नई दिल्ली-आजमगढ़ त्योहार स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को रात में 00.05 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 18.00 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह, आजमगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04095, आजमगढ़-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को रात 21.00 बजे आजमगढ़ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर को 12.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
कृपया ध्यान दें....
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) October 15, 2022
रेल यात्रियों की सुविधा हेतु
04095/04096 आजमगढ़-नई दिल्ली-आजमगढ़ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन pic.twitter.com/Za1p45K6E2
कौन-से रूट पर चलेगी ट्रेन और किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उत्तर पूर्व रेलवे के मुताबिक नई दिल्ली और आजमगढ़ के बीच चलाई जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर और शाहगंज रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में ठहरेगी. निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर इस ट्रेन में 16 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 2 थर्ड एसी, 2 एसएलआर सहित कुल 24 डिब्बे लगाए जाएंगे.
01:05 PM IST