Indian Railways: वंदे भारत ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, अब रूसी पहिए देंगे रफ्तार
Vande Bharat Trains: TMH-RVNL कंसोर्टियम 200 वंदे भारत ट्रेनों को 120 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला था. कुल मूल्य 24,000 करोड़ रुपये है.
Vande Bharat Trains: रूस-भारतीय कंसोर्टियम- ट्रांसमाशहोल्डिंग (TMH) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है. रूस से और ट्रेन के पहिए भारत में आने की उम्मीद है. 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन 64 पहियों पर चलती है और 200 ट्रेनों के लिए पहियों की कुल संख्या 12,800 होगी.
TMH-RVNL कंसोर्टियम 200 वंदे भारत ट्रेनों को 120 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला था. कुल मूल्य 24,000 करोड़ रुपये है. सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने कहा कि न केवल भारत की प्रतिष्ठित वंदे भारत, बल्कि कई अन्य ट्रेनें आयातित पहियों पर चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Mutual Funds: निवेश के लिए फिर से खुला मोतीलाल ओसवाल का ये फंड, ₹500 से करें शुरुआत
पहिये का किया जा रहा आयात
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) के रिटायर्ड महाप्रबंधक सुधांशु मणि ने आईएएनएस को बताया, वंदे भारत (Vande Bharat) में लगभग 15% आयात सामग्री है. आयातित वस्तुओं में से एक पहिया है जिस पर ट्रेन चलती है. उन्होंने कहा कि रोलिंग आउट व्हील्स में क्षमता की कमी के कारण इस मद का आयात किया जा रहा है.
आईसीएफ (ICF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, वंदे भारत के लिए पहिए पहले यूक्रेन से आयात किए जाते थे. लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहिए चीन, रूस और अन्य देशों से आयात किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- IPO: 13 मार्च को खुलेगा Global Surfaces का इश्यू, प्राइस बैंड 133-140 रुपये/ शेयर तय, जानिए सभी जरूरी बातें
चलेंगी 400 वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains)
मणि के मुताबिक, भारतीय रेलवे की तरफ से पर्याप्त मांग है और व्हील मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि ट्रेन के पहिए चीन, यूक्रेन, चेकिया, रूस से आयात किए जा रहे हैं. भारत सरकार ने पहले 400 वंदे भारत ट्रेनें बनाने के अपने फैसले की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:31 PM IST