रेलवे स्टेशन पर खोलना चाहते हैं अपना स्टॉल? कैसे मिलेगी दुकान, कितना भरना होगा किराया, यहां जानें सबकुछ
Railway Station Shop Tender: रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपको क्या करना होगा? यहां जानिए पूरा प्रोसेस.
Railway Station Shops: भारतीय रेलवे हर दिन 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को चला रही है. देश में करीब 7,349 रेलवे स्टेशन हैं, जिसमें 2 करोड़ से अधिक पैसेंजर्स रोज सफर करते हैं. ऐसे में इन स्टेशनों पर रोज आ रहे हजारों पैसेंजर्स से आप भी लाखों कमा सकते हैं. जी हां, अगर आप एक अच्छे बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो रेलवे स्टेशन पर चाय-कॉफी, फूड स्टॉल या बुक स्टॉल जैसी दुकान खोल सकते हैं. इन रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ चाय-नाश्ता बेचकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ फिक्स प्रोसेस को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप रेलवे स्टेशन पर अपनी दुकान खोल सकते हैं.
कैसे खोल सकते हैं रेलवे स्टेशन पर दुकान?
आज के समय में रेलवे स्टेशनों पर भी पैसेंजर्स को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल रही है. साफ-सुथरे वेटिंग एरिया से लेकर हाई-टेक कैफे और रेस्टोरेंट तक सब कुछ स्टेशनों पर होते हैं. रेलवे ऐसे में स्टेशनों पर दुकान खोलने के लिए रेलवे समय-समय पर टेंडर निकालती है. इन टेंडरों को हासिल करके आप बड़ी ही आसानी से अपनी मनपसंद दुकान रेलवे स्टेशन पर खोल सकते हैं.
कहां मिलेगा टेंडर?
रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए आप IRCTC के कॉरपोरेट पोर्टल पर एक्टिव टेंडर को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अलग-अलग जोन के रेलवे भी अपने पोर्टल पर टेंडर की जानकारी देते रहते हैं. आपको जिस तरह की दुकान खोलनी है, उसकी पात्रता देखकर ये टेंडर भरा जा सकता है. इसके लिए आपको 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक जमा करना हो सकता है. ये शुल्क लोकेशन और दुकान की साइज के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकता है.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रेलवे स्टेशनों पर दुकान खोलने के लिए सबसे जरूरी है, दुकान के लिए जगह का मिलना. ऐसे में आप समय-समय पर IRCTC की कॉरपोरेट वेबसाइट और जोन के ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं. रेलवे टेंडर से जुड़ी सारी जानकारी यहीं शेयर करती है. अगर आपको भी रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना है, तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आई कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
08:09 PM IST