4235KM की दूरी, 82 घंटे का सफर, 9 राज्य और 57 स्टेशन...जानिए भारत की सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन कौन है
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 04, 2023 08:04 AM IST
Indian Railway interesting facts: इंडियन रेलवे का नेटवर्क दुनिया में चौथा सबसे बड़ा है. इतने बड़े देश में दर्जनों ऐसी ट्रेनें चलती हैं जो देश के एक कोने को दूसरे कोने से जोड़ती हैं. इस आर्टिकल में आपको देश की सबसे लंबी दूरी का सफर करने वाली ट्रेन के बारे में सबकुछ बताएंगे. यह ट्रेन करीब 4300 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करती है. इस सफर को पूरा करने में 80 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगता है.
1/4
Vivek Express India longest route train
Indian Railway interesting facts: देश की सबसे लंबी रूट वाली ट्रेन का नाम है विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express). इस ट्रेन की घोषणा रेल बजट 2011-12 में की गई थी. स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर इसका ऐलान किया गया था. यह असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है. यह भारत की सबसे लंबी दूर तय करने वाली ट्रेन है. लंबी दूरी का सफर तय करने के मामले में यह दुनिया में 24वें पायदान पर आती है.
2/4
Vivek Express covers approx 4300KM
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच की दूरी करीब 4300 किलोमीटर की है. इंडियन रेलवे के मुताबिक, विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. इस सफर के दौरान यह ट्रेन 57 स्टेशनों पर ठहरती है और कुल 9 राज्यों से होकर गुजरती है. यह वह ट्रेन है जो उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का काम करती है.
TRENDING NOW
3/4