89% का धमाका रिटर्न देगा ये SmallCap Stock! गिरावट वाले बाजार में भी ब्रोकरेज बुलिश
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Jan 10, 2025 02:33 PM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजार में कई महीनों से लगातार गिरावट जारी है. लेकिन इस बीच बाजार ने बीच-बीच में सपोर्ट लेवल को होल्ड करने की कोशिश भी दिखाई है. लेकिन इसके बावजूद सेंटीमेंट और सेटअप कमजोर हैं. हालांकि, ब्रोकरेजेज की नजर ऐसे कई स्टॉक्स पर है जो पोर्टफोलियो में दम भर सकते हैं. खासकर, Smallcap Stocks में बड़ा पोटेंशियल दिख रहा है. ब्रोकरेज फर्म Ambit Capital ने GMM Pfaudler पर अपनी रिपोर्ट में खरीदारी की सलाह दी है और इसका 2 साल का लक्ष्य ₹2,300 रखा है, जो इसके गुरुवार के क्लोजिंग भाव ₹1,218 से 89% का अपसाइड टारगेट है.
1/5
GMM Pfaudler Share Price
इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी GMM Pfaudler ग्लास-लाइन्ड प्रोसेस इक्विपमेंट (GLE) में वैश्विक बाजार का 40% हिस्सा रखती है. यह उपकरण फार्मा, केमिकल और एग्रो-केमिकल इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं. शुक्रवार को इसका शेयर 1226 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. इंट्राडे में शेयर ने 6% से ज्यादा की तेजी दिखाई थी और 1295 के भाव पर गया था. शेयर ने 15 जनवरी 2024 को 1574 का अपना 52 वीक हाई छुआ था. वहीं 5 जून, 2024 को ये 1145 के 52 वीक लो पर पहुंचा था.
2/5
GMM Pfaudler
TRENDING NOW
3/5
क्यों बुलिश है Ambit Capital?
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास GLE क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता है. फार्मा और केमिकल उद्योगों की बढ़ती पूंजीगत व्यय (Capex) योजनाओं से इसे फायदा मिलेगा. GMM ने अपनी निर्भरता केमिकल और फार्मा इंडस्ट्री से घटाकर 60% कर दी है. अधिग्रहण से मुनाफे और ऑपरेशंस में सुधार हुआ है. कंपनी की आय, मुनाफा, और मार्जिन में FY25 के बाद सुधार होने की संभावना है. Ambit Capital का मानना है कि GMM का EPS CAGR 48% और EBITDA CAGR 21% रहेगा.
4/5
GMM Pfaudler Valuation
5/5