Indian Railway के ब्रॉड गेज नेटवर्क का 81.51% रूट हुआ इलेक्ट्रिफाई, इस साल इलेक्ट्रिफिकेशन में बना नया रिकॉर्ड
Indian Railways: इस साल 30 सितंबर तक, भारतीय रेल के ब्रॉड गेज नेटवर्क के 65,141 आरकेएम (केआरसीएल सहित) में से 53,098 ब्रॉड गेज आरकेएम का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है, जो कुल ब्रॉड गेज नेटवर्क का 81.51 पर्सेंट है.
Indian Railway के ब्रॉड गेज नेटवर्क का 81.51% हिस्सा हुआ इलेक्ट्रिफाई, इस साल इलेक्ट्रिफिकेशन में बना नया रिकॉर्ड (Ministry of Railways)
Indian Railway के ब्रॉड गेज नेटवर्क का 81.51% हिस्सा हुआ इलेक्ट्रिफाई, इस साल इलेक्ट्रिफिकेशन में बना नया रिकॉर्ड (Ministry of Railways)
Indian Railways: भारतीय रेल का टारगटे सिर्फ रेल यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक, सुरक्षित और आरामदायक सेवाएं देना ही नहीं बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा और अपने खर्च में कटौती कर इनकम में बढ़ोतरी करना भी है. इस सभी बातों का ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल रोजाना, दिन-रात सुधार और विकास कार्य कर रही है. हालांकि, इन कामों की वजह से कई ट्रेन की सेवाओं पर बुरा असर भी पड़ता है क्योंकि इसके कारण रोजाना कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है जबकि कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जाता है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, कुछ समय की दिक्कतों के बाद यात्रियों को लंबे समय तक पहले से कई गुना बेहतर सेवाएं मिलती हैं.
इस साल सितंबर तक 851 रूट किलोमीटर रेल लाइन का हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन
भारतीय रेलवे ने अपने पूरे ब्रॉड गेज नेटवर्क (Broad Gauge network) के विद्युतीकरण (Electrification) की एक बड़ी योजना की शुरुआत की है, जिसका रिजल्ट सिर्फ बेहतर फ्यूल एनर्जी का इस्तेमाल, प्रवाह क्षमता में बढ़ोतरी, फ्यूल पर होने वाले खर्च को कम करने के रूप में नहीं बल्कि कीमती विदेशी करेंसी की भी बचत होगी. इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिफिकेशन होने की वजह से उस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सितंबर 2022 तक, भारतीय रेल ने 851 रूट किलोमीटर (आरकेएम) रेल लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाया है. बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय रेल ने 562 रूट किलोमीटर (आरकेएम) के रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया था. इस लिहाज से रेलवे ने पिछले साल की तुलना में इस साल 51.4 पर्सेंट ज्यादा 851 रूट किलोमीटर रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया है.
Marching Towards Mission 100% Electrification: Striving to become a Net Zero Carbon Emitter by 2030. pic.twitter.com/gBxM9gtu6l
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 12, 2022
भारत के कुल 65,141 आरकेएम का 81.51 पर्सेंट हिस्सा हुआ इलेक्ट्रिफाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, मौजूदा वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिफिकेशन का भारतीय रेल का टारगेट अभी पूरा नहीं हुआ है. भारतीय रेल का इस वित्त वर्ष के दौरान 6500 आरकेएम रेल लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन का टारगेट है. बताते चलें कि है कि वर्ष 2021-22 के दौरान भारतीय रेल के इतिहास में 6,366 आरकेएम का रिकॉर्ड इलेक्ट्रिफिकेशन हासिल किया गया था. इससे पहले, 2020-21 के दौरान भी रेलवे ने उस वक्त का सबसे ज्यादा 6,015 आरकेएम रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया था. इस साल 30 सितंबर तक, भारतीय रेल के ब्रॉड गेज नेटवर्क के 65,141 आरकेएम (केआरसीएल सहित) में से 53,098 ब्रॉड गेज आरकेएम का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है, जो कुल ब्रॉड गेज नेटवर्क का 81.51 पर्सेंट है.
11:07 AM IST