EXCLUSIVE: IRCTC से टिकट बुक करना हो सकता है मुश्किल, बदल सकता है ये अहम नियम
IRCTC पर बेहद आसान तरीके से यूजर आईडी बनाना ही अब रेलवे के लिए सरदर्द साबित हो रहा है.
रेल सुरक्षा से जुड़ी तमाम एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक, रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट IRCTC में कई खामियां उजागर हुई हैं.
रेल सुरक्षा से जुड़ी तमाम एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक, रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट IRCTC में कई खामियां उजागर हुई हैं.
ट्रेन की टिकट बुकिंग कराना अब और मुश्किल हो सकता है. दरअसल, रेलवे एक प्लान पर काम कर रहा है. इसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग को मुश्किल बनाया जा रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पर यूजर आईडी बनाने के नियम जल्द और सख्त किए जा सकते हैं. रेलवे की इंटेलीजेंस और रेल सुरक्षा से जुड़ी तमाम एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक, रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट IRCTC में कई खामियां उजागर हुई हैं. जिसे देखते हुए रेलवे नियमों को और सख्त बनाने की तैयारी कर रहा है.
आसान है IRCTC पर यूजर आईडी बनाना
IRCTC पर बेहद आसान तरीके से यूजर आईडी बनाना ही अब रेलवे के लिए सरदर्द साबित हो रहा है. क्योंकि, इस सरलता का फायदा दलाल उठा रहे हैं. दरअसल IRCTC वेबसाइट पर पर्सनल यूजर आईडी बनाना बेहद आसान है. एक मोबाइल नंबर और एक ई-मेल आईडी के जरिए कोई भी ई-टिकटिंग वेबसाइट पर यूजर आईडी बना सकता है. इसी का फायदा उठाकर दलाल हजारों की संख्या में फर्जी यूजर आईडी बनाकर ज्यादा ई-टिकट बुक करते हैं.
तत्काल बुकिंग लगाते हैं चूना
इसके अलावा, गूगल पर उपलब्ध तमाम फ्री टूल्स का इस्तेमाल कर इन फर्जी यूजर आईडी के जरिए दलाल तत्काल टिकट बुकिंग में भी रेलवे और रेल मुसाफिरों को जमकर चूना लगा रहे हैं. यही अब रेलवे के लिए मुसीबत बन गया है, जहां ई-टिकट के दलालों पर नकेल कसने में रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों के पसीने छूट रहे हैं.
TRENDING NOW
IRCTC पर यूजर आईडी बनाना होगा और सख्त
सूत्रों के मुताबिक, रेलवे इनटेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों ने IRCTC पर यूजर आईडी बनाने के नियमों को और सख्त बनाने का प्रस्ताव दिया है. सुझाव दिया जा रहा है कि यूजर आईडी बनाते वक्त मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के अलावा वैलिड पहचान पत्र को भी अनिवार्य किया जाए. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य कोई दस्तावेज हो सकता है. इस कदम से दलालों पर नकेल कसने में काफी हद तक मदद मिलेगी. साथ ही फर्जी आईडी बनाना भी मुश्किल होगा.
ये है रेलवे के सामने मुश्किल
सूत्रों की माने तो, रेलवे में भी आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने पर सुरक्षा एजेंसियां जोर दे रही हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर डीजीयात्रा को काफी सराहना मिली है. हालांकि, IRCTC से जुड़े सूत्रों की माने तो कदम सुनने में जितना आसान और प्रभावी लगता है, उसको लागू करना उतना ही मुश्किल है. ऐसा इसलिए कि यूजर आईडी बनाने में एक अतिरिक्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर साइट पर हैवी लोड पड़ेगा जिससे वेबसाइट के धीमा होने की प्रबल संभावना है.
बहरहाल, इस चुनौती के लिए बेहतर तकनीक के विकल्प को अपनाने के लिए विचार करने को कहा गया है. IRCTC पर रोजाना करीब 6 लाख रेल रिजर्वेशन टिकट बुक होती हैं. रेलवे के कुल रिजर्वेशन टिकट का करीब 60 फीसदी टिकट IRCTC के जरिए बुक होता है.
(रिपोर्ट: समीर दीक्षित)
02:04 PM IST