कोलकाता के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द ही इस रूट के 3 लोकल ट्रेनों में लगाए जाएंगे फर्स्ट क्लास कोच
कोलकाता के रेलवे पैसेंजर को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. पूर्वी रेलवे ने सियालदह डिवीजन में जल्द ही 3 लोकल ट्रेनों में फर्स्ट क्लास कोच लगाने की घोषणा की है.
कोलकाता के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द ही इस रूट के 3 लोकल ट्रेनों में लगाए जाएंगे फर्स्ट क्लास कोच
कोलकाता के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द ही इस रूट के 3 लोकल ट्रेनों में लगाए जाएंगे फर्स्ट क्लास कोच
Indian Railway: कोलकाता के रेलवे पैसेंजर को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. पूर्वी रेलवे ने सियालदह डिवीजन में जल्द ही 3 लोकल ट्रेनों में फर्स्ट क्लास कोच लगाने की घोषणा की है. इसकी जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी.
रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
पूर्वी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि जल्द ही कोलकाता के सियालदह डिवीजन के तीन लोकल ट्रेनों में फर्स्ट क्लास कोच लगाए जाएंगे. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले पैसेंजर को काफी फायदा होगा. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
— Eastern Railway (@EasternRailway) November 28, 2023
इस रुट पर चलाए जाएंगे AC कोच
पूर्वी रेलवे सियालदह डिवीजन के तहत कम से कम तीन लोकल ट्रेनों में जल्द ही फर्स्ट क्लास कोच लगाने की घोषणा की है. रेलवे के अनुसार, राणाघाट-सियालदह लेडीज स्पेशल, सियालदह-बैरकपुर और सियालदह-नैहाटी की एक जोड़ी में फर्स्ट क्लास कोच की तरह चलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.
प्रतिक्रिया के आधार पर लिया जाएगा निर्णय
रेलवे के अनुसार, कुल मिलाकर, मैट्रिब-हुमी लोकल के छह जोड़े सियालदह डिवीजन के अंतर्गत चलते हैं. प्रायोगिक आधार पर फर्स्ट क्लास के डिब्बे फिलहाल तीन जोड़ी लोकल ट्रेनों में लगाए जाएंगे. सियालदह-राणाघाट उपनगरीय खंड के एक अधिकारी ने कहा, प्रतिक्रिया के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा. ,
गर्भवती महिलाओं को नहीं होगी दिक्कत
इस अभिनव कदम का उद्देश्य विशेष रूप से अधिकारियों, गर्भवती महिलाओं और रोगियों की बेहतर सुविधा के लिए लिया गया है. राणाघाट-सियालदह लेडीज स्पेशल, सियालदह-बैरकपुर और सियालदह-नैहाटी की एक जोड़ी में प्रथम श्रेणी कोच चलाने के प्रस्ताव को नवंबर में मंजूरी दी गई थी. सियालदह से बिधाननगर तक की दूरी 4 किलोमीटर है, सेकंड क्लास के लिए 5 रुपये और प्रथम श्रेणी के लिए 25 रुपये लगते हैं.
बहुत कम बढ़ाया गया किराया
इसी तरह, सियालदह से टीटागढ़ तक 21 किलोमीटर तक प्रथम श्रेणी में 55 रुपये और द्वितीय श्रेणी में 10 रुपये लगेंगे. इसके मुताबिक, मंथली पास के लिए प्रथम श्रेणी में चार किलोमीटर की यात्रा के लिए 345 रुपये का खर्च आएगा. इसी तरह द्वितीय श्रेणी में 100 रुपये ज्यादा लगेंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, किराया को बहुत कम बढ़ाया गया कि ताकि पैसेंजर को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
03:54 PM IST