Indian Railway: राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 26 ट्रेनें चल रही लेट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Indian Railway: राजधानी दिल्ली में कोहरा और शीतलहर जारी है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही है.
Indian Railway: राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 26 ट्रेनें चल रही लेट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Indian Railway: राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 26 ट्रेनें चल रही लेट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Indian Railway: राजधानी दिल्ली में कोहरा और शीतलहर जारी है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
वीडियो आनंद विहार रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/LYg2ZSUuGs
अगर आप कहीं ट्रेन या फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन टाइमिंग चेक कर लें.
26 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/bzayywzBwN
— ANI (@ANI) January 2, 2024
राष्ट्रीय राजधानी में देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में भोपाल-निजामुद्दीन, बेंगलुरु-निजामुद्दीन, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, रानी कमलापति भोपाल-नई दिल्ली, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो, चेन्नई-नई दिल्ली, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कानपुर-नई शामिल हैं. दिल्ली श्रम शक्ति, हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, सहरसा- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, रीवा- आनंद विहार एक्सप्रेस, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, भागलपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस, अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी, चेन्नई-नई दिल्ली, हैदराबाद-नई दिल्ली, रानी कमलापति-निजामुद्दीन, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस, फिरोजपुर-सी और अजमेर-कटरा एक्सप्रेस .
रैन बसेरे घरों में लोग ले रहे शरण
सोमवार रात नई दिल्ली में ठंड बढ़ने के कारण लोगों ने रैन बसेरे घरों में शरण ली. दांडी पार्क, यमुना बाजार में एक आश्रय गृह के एक देखभालकर्ता ने कहा, "यहां पांच आश्रय गृह हैं. 12 जुलाई को बाढ़ के बाद उन्हें बंद कर दिया गया था और सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. यहां सभी व्यवस्थाएं बेघर लोगों द्वारा की गई हैं." और भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है. मैं यहां पिछले 8 से 9 वर्षों से काम कर रहा हूं जब से यह शुरू हुआ है."
बस अड्डे पर लोगों की आवाजाही कम
आनंद विहार बस अड्डे पर एक चाय विक्रेता ने बताया कि ठंड के कारण बस अड्डे पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है और कोई काम नहीं है. sएक ऑटो चालक ने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं और कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा,हम खुद को गर्म रखने के लिए अलाव जला रहे हैं. पिछले 3 से 4 दिनों से बहुत ठंड हो रही है। लोग एक रुपया भी कमाए बिना अपने घरों को लौट रहे हैं.फिरोजशाह रोड में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि बहुत ठंड हो रही है. "हम खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकार को मदद देनी चाहिए.
दिल्ली में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड में बाहर रहने वाले लोगों को अलाव के चारों ओर छिपते हुए देखा गया, जो आग की तेज लपटों से जरूरी गर्मी ले रहे थे. आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "5-11 जनवरी के दौरान, हम रात के तापमान में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं, इससे मध्य भारत के कुछ हिस्सों और आसपास के उत्तरी मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति पैदा हो सकती है. दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा." विशेष रूप से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के उत्तरी भागों, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों और हरियाणा और राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
देरी से चल रही कई ट्रेनें
आज सुबह 8.30 बजे तक खराब मौसम के कारण कई ट्रेनों के संचालन में भी देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
02.02.2024 को दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन नंबर. 20171 भोपाल-निज़ामुद्दीन 04.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन 01.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 5 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति भोपाल-नई दिल्ली 3 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो 12259 चेन्नई-नई दिल्ली 01.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स 02.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति 01.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 01.30 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स 02.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स अपने समय से 01.30 घंटे लेट चल रही है.
ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 02.00 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.20 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्स 01.30 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 01.30 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस 03.00 घंटे लेट है.
ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी 01.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12621 चेन्नई-नई दिल्ली 01.30 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली अपने समय से 1 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन 1 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्स 05.00 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12414 जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्स 03.00 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर-सी 06.00 घंटे देरी से चल रही है.
ट्रेन नंबर 12413 अजमेर-कटरा एक्सप्रेस 06.00 घंटे देरी चल रही है.
11:38 AM IST