होली में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 20 मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें, रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी कई सुविधाएं
12 मार्च (मंगलवार) को पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे 85 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मंगलवार को पीएम 10 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
होली में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 20 मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें, रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी कई सुविधाएं
होली में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 20 मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें, रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी कई सुविधाएं
Indian Railway: 12 मार्च (मंगलवार) को पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे 85 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मंगलवार को पीएम 10 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे, साबरमती में गांधी आश्रम स्मारक का मास्टर प्लान भी लॉन्च करेंगे.
कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने के लिए अहमदाबाद में डीएफसी के प्रचालन नियंत्रण केंद्र का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री रेलवे कार्यशालाओं, लोको शेडों, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो, फलटण - बारामती नई लाइन; इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे; और पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से साहनेवाल ( 401 मार्ग किमी ) खंड और पश्चिमी डीएफसी, वेस्टर्न डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी), अहमदाबाद के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवड खंड ( 244 मार्ग किमी ) के बीच समर्पित माल गलियारे के दो नए खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी झंडी दिखाएंगे.
रेलवे स्टेशन पर खोले जाएंगे जन औषधि स्टोर
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, जल्द ही रेलवे स्टेशन पर जन औषधि स्टोर भी खोले जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन औषधि केंद्र पर 90 फीसदी तक सस्ती दवाइयां दी जाती है. इन औषधि केंद्रों में 1800 तरह की दवाइयां और करीब 285 मेडिकल डिवाइस रखे जाते हैं. इन जन औषधि केंद्र पर ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 फीसदी तक सस्ती दवाइयां मिलती हैं. भारत सरकार ने साल 2008 में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना शुरू की गई थी. जिसे 2016 में फिर से इसका नाम प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना कर दिया गया. जन औषधि केंद्र का मुख्य उद्देश्य गरीबों और पिछड़े वर्ग के जरूरतमंदों को कम कीमत पर उच्च स्तर की दवाइयां उपलब्ध कराना है.
होली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. वहीं, ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग एजेंट के जरिए ब्लैक में टिकट लेते हैं. इसके साथ ही कई लोगों का टिकट वेटिंग लिस्ट ही रहता है. टिकट कंफर्म न होने की वजह से लोग अपने घर नहीं जा पाते या फिर महंगी फ्लाइट की टिकट लेनी पड़ती है. जिससे आम जनता की जेब से काफी पैसे खर्च हो जाते हैं. आम आदमी के लिए फ्लाइट से घर जाना पॉसिबल नहीं होता है. ऐसे में वे त्योहार के मौके पर अपने घर नहीं जा पाता.
20 मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
होली में घर जाने वालों की समस्या को दूर करने के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. रेलवे की तरफ से पिछले साल से इस बार 50% अधिक ट्रेन चलाने की योजना है. इसके बाद गर्मी की छुट्टियों में भी लोग अपने घर जाते हैं. जिस वजह से ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और टिकट मिलना मुश्किल होता है. इसलिए गर्मियों में समय स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है.
इंफ्रा बढ़ने से स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ रही
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, रेलवे का सुपर APP जल्द बनकर तैयार होगा. जिसकी मदद से रेलवे यात्रियों को रिजर्वेशन ऑन डिमांड मिलेगा. इसके साथ ही वेटिंग टिकट का झंझट भी खत्म हो जाएगा, इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है.
04:30 PM IST