Gold price today: हफ्ते के पहले दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव में भी उछाल, जानें नया रेट
सोने के दामों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 76.00 रुपए की तेजी के साथ 46730.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 46,571.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी 696.00 रुपए की तेजी के साथ 50814.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सप्ताह के पहले दिन ही सोने और चांदी के दामों में तेजी (फाइल फोटो)
सप्ताह के पहले दिन ही सोने और चांदी के दामों में तेजी (फाइल फोटो)
सोने के दामों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई . सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 76.00 रुपए की तेजी के साथ 46730.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 46,571.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी 696.00 रुपए की तेजी के साथ 50814.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे सराफा बाजार
दिल्ली में सोने और चांदी के सबसे बड़े थोक मार्केट में कारोबार 1 जून से खुलना था लेकिन ज्वैलर्स के संगठन दी बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने 31 मई को बैठक कर 7 जून तक दुकानें नहीं खोलने का फैसला लिया है. कूंचा महाजनी मार्केट में सभी दुकानों पर स्टीकर लगाए जा चुके हैं. यहां ऑड एंड इवेन व्यवस्था के तहत दुकानें खुलेंगी. ये बाजार काफी कनजेस्टेड है. इसके चलते यहां दुकानदारों ने ये फैसला लिया है.
सोने में निवेश देगा मोटा मुनाफा
सोना के दाम (Gold rates today) फिलहाल 46 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पार पहुंच चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मार्किट (International market) के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. 3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है. ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है. इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशकों के लिए बना पहली पसंद
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फाइनेंशियल मार्केट का हाल बेहाल है. हालांकि जानकार बार-बार Gold की कीमतों के बढ़ने की तस्दीक कर रहे हैं. उनका तर्क है कि देश-दुनिया में जब आर्थिक संकट आया है तो निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही बना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कुछ जगहों पर खुलने लगी हैं दुकानें
एक लंबे समय के बाद सोने-चांदी (Gold-Silver) के कारोबार की गाड़ी पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है. देश के अलग अलग हिस्सों में आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी सोने-चांदी की बिक्री बहुत कम है, लेकिन आभूषण कारोबारियों ने आने वाले दिनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद के साथ काम शुरू कर दिया है. होम मिनिस्ट्री ने लॉकडाउन (Lockdown-3) के तीसरे चरण में आवश्यक वस्तुओं के साथ गली-मोहल्लों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. कुछ लोग ब्याह-शादी के लिए खरीदारी कर रहे हैं. सोने के दाम लगातार बढ़ने से कुछ लोग ब्याह-शादी के लिए जेवर खरीद रहे हैं.
10:32 AM IST