फेस्टिव सीजन में यात्रियों को झटका, अक्टूबर में यूपी-बिहार सहित कई रूट्स की ट्रेनें प्रभावित, चेक करें शेड्यूल
Festive Season Train affected: फेस्टिव सीजन से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. छपरा जंक्शन. स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर,2023 तक ब्लाक रहेगा. जानिए किन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव.
Festive Season Train affected: देशभर में फेस्टिव सीजन ने दस्तक दे दी है. अक्टूबर में नवरात्रि और दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. छपरा जंक्शन. स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में 06 से 28 अक्टूबर,2023 तक ब्लाक रहेगा. इस कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण होगा. वहीं, कई ट्रेनों की रि-शिड्यूलिग होगी. कुछ गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण होगा. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह शेड्यूल को चेक कर ही अपनी यात्रा की योजनाएं बनाए.
Festive Season Train Effected: 28 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, ये ट्रेनें होंगी रिशेड्यूल
15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 06 से 28 अक्टूबर, 2023 तक रद्द रहेगी . 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 06,09,11,13,16,18,20,23,25,27 अक्टूबर, 2023 को सीवान से चलाई जायेगी. यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी. 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी.
Festive Season Train Effected: 28 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, ये गाड़ियां होंगी रिशेड्यूल
11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07,09,12,14,16,19,21,23,26 एवं 29 अक्टूबर, 2023 को सीवान से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी. 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी. छपरा से 13, 20 एवं 27 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जलना अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.
Festive Season Train Effected: जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, सीवान-छपरा अराक्षित विशेष गाड़ी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
जलना से 11, 18 एवं 25 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 07651 जलना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 11123 ग्वालियर -बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 14007, 14015, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी ब्लाक अवधि में मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
05:22 PM IST