5 दिन में 28%, 1 साल में 154% रिटर्न...फेस्टिव सीजन में क्यों धुआंधार भाग रहा है ये शेयर?
IFB Industries Share Price: वाइट गुड्स यानी फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी के शेयर में FY25 की पहली तिमाही से लगातार तेजी दिखाई दे रही है. खासकर कूलिंग प्रोडक्ट सेगमेंट मे मजबूत ग्रोथ दिखी है.
IFB Industries Share Price: कंज्यूमर गुड्स इंडस्ट्री की कंपनी IFB Industries का शेयर ताबड़तोड़ दौड़ रहा है. शेयर आज भी 8% से ज्यादा की तेजी लेकर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है. शेयर की रफ्तार इतनी तेज है कि ये पिछले 5 दिनों में 28% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले 1 महीने मे शेयर 17% चला है.
वाइट गुड्स यानी फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी के शेयर में FY25 की पहली तिमाही से लगातार तेजी दिखाई दे रही है. खासकर कूलिंग प्रोडक्ट सेगमेंट मे मजबूत ग्रोथ दिखी है.
IFB Industries के शेयरों पर क्या हैं ट्रिगर?
स्टॉक पर कई तेजी के ट्रिगर हैं. जैसे- फेस्टिव सीजन में मैनेजमैंट को मजबूत ग्रोथ दिख रही है. Q2 और Q3FY25 के नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद है. मैनेजमेंट का कहना है कि Washer कटैगरी से योगदान ज्यादा होगा जो कि हाई मार्जिन प्रोडक्ट है. साथ ही Inverter Technology/WiFi के साथ नई प्रोडक्ट रेंज पर काम तेजी से चालू है.
Consumer Durables Industry पर Crisil की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेटिंग एजेंसी CRISIL का कहना है कि FY25 के अंत तक कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की आय में 8-10% ग्रोथ का अनुमान है. कच्चे माल की लागत में कमी आने से ऑपरेटिंग मुनाफे में सुधार होगा. ग्रामीण श्रेत्रों मे मांग मजबूत नजर आ रही है. प्रीमियम अप्लाएंसेज़ और स्मॉर्ट टेक्नोलॉजी के लिए मांग मजबूत बनी हुई है.
IFB Industries का प्रदर्शन
अगर IFB Industries के शेयरों की बात करें तो शेयर धुआंधार तेजी दिखा रहा है. पिछले 5 दिनों में करीब 28% तेजी तो उम्दा है ही. पिछले 1 महीने में ये 18% चढ़ चुका है. 6 महीनों में इसने 53% का रिटर्न दिया है. YTD यानी Year to Date के लिहाज से देखें तो इस साल अभी तक इसमें 140% से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, पिछले 1 साल में ये 154% चढ़ा है. पिछले साल 17 अक्टूबर को ये शेयर 903 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 सालों में इसने 240% का रिटर्न दिया है.
मार्जिन का ट्रेंड
अगर कंपनी के मार्जिन पर नजर डालें तो Q1FY24 में 3.1%, Q2FY24 6.4%, Q3FY24 में 5.6%, Q4FY24 में 4.1% और Q1FY25 में ये 6.4% पर रहा है.
12:38 PM IST