बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जून तक चलेंगी ये चार समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए डीटेल्स
Extension of Summer Special Train: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने गर्मियों में चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है. जानिए समर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स और अवधि.
Extension of Summer Special Train: यात्रियों की सुविधा और ट्रेन में कंफर्म सीटों के लिए मारामारी को कम करने के लिए रेलवे द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया था. इस कड़ी में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर, यशवंतपुर, बरौनी से चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें अब तीन जुलाई 2023 तक चलेगी.
Summer Special train extended: जून 2023 तक बढ़ी इन ट्रेनों की अवधि
साउथ वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर लिखा, 'ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन की अवधि जून 2023 तक बढ़ा दी है. इन ट्रेन की टाइमिंग्स और स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेंगे. मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन (05271) पहले 26 मई 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब हर शुक्रवार दो जून 2023 से 30 जून 2023 तक चलेगी. इसकी कुल पांच ट्रिप्स होगी. वापसी में यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन (05272) 29 मई 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब पांच जून 2023 से तीन जुलाई 2023 तक हर सोमवार को चलेगी.
Summer Special Train Timings: बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन
बरौनी जंक्शन से यशवंतपुर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (05215) 27 मई 2023 तक चल रही थी. अब ये ट्रेन तीन जून 2023 से 24 जून 2023 तक हर शनिवार चलेगी. इस ट्रेन की चार ट्रिप्स है. मुजफ्फरपुर से बरौनी जाने वाली मुजफ्फरपुर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन (05216) 30 मई 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब छह जून 2023 से लेकर 27 जून 2023 तक हर मंगलवार को चलेगी. इस ट्रेन की कुल चार ट्रिप्स होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Summer Special Train Timings: ओखा से दिल्ली सराय जाने वाली ट्रेनें
ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन तक हर मंगलवार को जाने वाली ट्रेन पहले 16 मई 2023 तक चलने वाली थी. इसकी समय अवधि को 23 मई 2023 से 27 जून तक आगे बढ़ा दी गई है. वापसी में हर बुधवार दिल्ली सराय रोहिल्ली से ओखा तक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन पहले 17 मई 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन 24 मई 2023 से 28 जून 2023 तक चलेगी.
06:53 PM IST