DMRC ने बदल दिया दिल्ली मेट्रो की इस लाइन का कलर कोड, अब 'सिल्वर' नहीं इस रंग से होगी पहचान
Delhi Metro Color Code: दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का कलर कोड "सिल्वर" से "गोल्डन" में बदल दिया है.
Delhi Metro Color Code: यात्रियों को बेहतर विजिबिलिटी और सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने चौथे चरण के आगामी दिल्ली एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का कलर कोड "सिल्वर" से "गोल्डन" में बदलने का फैसला किया है.
क्यों बदला मेट्रो का कलर कोड?
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा, "यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि ट्रेनों पर सिल्वर के बजाय गोल्डन रंग को अधिक प्रमुखता से और स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जा सकता है, जो मेट्रो ट्रेनों की स्टेनलेस स्टील बॉडी की समग्र सिल्वर की बनावट के साथ मिश्रित हो जाता है."
DMRC has decided to change the colour code of the upcoming Delhi Aerocity – Tughlakabad Metro corridor of Phase 4 from ‘silver’ to ‘golden’ for better visibility and convenience for the passengers. To read more visit, https://t.co/y61WQTysHq pic.twitter.com/jEQv49YCOR
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 29, 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा, "कलर कोड के रूप में 'गोल्डन' का चयन ट्रेनों में बेहतर विजिबिलिटी सुनिश्चित करेगा और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक होगा."
हर कॉरिडोर को मिलता है एक कलर कोड
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की आसान पहचान के लिए अपने सभी परिचालन गलियारों को कलर-कोडित किया है. उस विशेष गलियारे के कोड को दर्शाने वाली एक रंगीन पट्टी ट्रेनों के मुख्य भाग पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाती है. उदाहरण के लिए, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा/वैशाली तक ब्लू लाइन पर चलने वाली ट्रेन में खिड़की के नीचे एक नीली पट्टी होती है.
23.62 किमी लंबा होगा एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का एयरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो कॉरिडोर 15 स्टेशनों के साथ 23.62 किमी लंबा होगा. दयाल ने कहा कि यह गलियारा कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह वायलेट लाइन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जोड़ेगा और राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी हिस्से में कई नए क्षेत्रों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस गलियारे के मार्च 2026 तक चालू होने की उम्मीद है.
09:18 PM IST