Ganesh Chaturthi पर भक्तों को महाराष्ट्र सरकार का तोहफा! डिप्टी सीएम फडणवीस ने ‘Namo Express’ को दिखाई हरी झंडी
गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर महाराष्ट्र BJP ने कोंकण जाने वाले भक्तों के लिए ‘नमो एक्सप्रेस' की छह स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कि है. देवेन्द्र फड़नवीस की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए ये एक बड़ा तोहफा है.
Namo Express : मुंबई के सबसे मुख्य त्याहारों में से एक गणेश चतुर्थी के मौक पर हजारों-लाखो लोग ये त्याहार मनाने कोंकण जाते हैं. इस लोकप्रिय त्योहार को लोग दस दिन तक मनाते है और इसके लिए कभी-कभी ट्रेन टिकट बुक करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में महाराष्ट्र के CM ने भक्तों के लिए भक्तों के लिए ‘नमो एक्सप्रेस' की छह स्पेशल ट्रेन चलाई है जिससे भक्तों को सारी सुविधा के साथ कोंकण भेजा जा सके. चलिए जान लेते हैं कब से चलाई जाएंगी ये ट्रेने.
इस दिन चलेगी पहली ट्रेन
गणपति उत्सव महाराष्ट्र के लोगों के लिए सबसे खास त्याहारों में से एक है जो कि हर साल सितंबर के महिने में सेलीब्रट किया जाता है. जिसमें लोग कोंकाण जाते हैं और इसी कारण देवेन्द्र फड़नवीस ने ‘नमो एक्सप्रेस' की छह ट्रेनों में से पहली ट्रेन को महाराष्ट्र CM ने हरी झंडी दिखाकर कोंकाण के लिए रवाना कर दिया है, बता दें कि इस ट्र्र्र्रेन को दादर स्टेशन से रवाना किया गया है.
ये होगें स्टॉपेज
रवाना कि गई ट्रेन ‘नमो एक्सप्रेस' रत्नागिरी, मैंगलोर और कारवार के साथ- साथ कोंकण के विभिन्न स्टेशनों पर भी रुकेगी. ऐसा माना जा रहा हा कि ये ट्रेन 1000 से ज्यादा पैसेंजर्स को ले जा सकती है.
#WATCH | Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis flagged off the Ganpati Special train, named 'Namo Express', to Konkan from Mumbai's Dadar station
— ANI (@ANI) September 15, 2023
Dy CM Devendra Fadnavis says, "Maharashtra BJP has arranged six special trains and 338 buses for devotees going to the Konkan region… pic.twitter.com/uH0HrQalOE
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बसों का भी है इंतेजाम
जो लोग ट्रेन ले सफर करके कोंकाण नहीं जाना चाहते उनके लिए BJP ने 338 बसों का भी इंतेजाम किया है जिसमें ये सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:20 AM IST