दिल्ली मेट्रो के लाखों पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! बदल गया टिकट बुकिंग से जुड़ा ये जरूरी नियम, आज ही जान लें
Delhi Metro New Ticket Rules: दिल्ली मेट्रो ने अपने लाखों पैसेंजर्स को टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट दिया है. अब पैसेंजर्स ट्रेनों की तरह जर्नी से 120 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं.
Delhi Metro New Ticket Rules: दिल्ली मेट्रो के लाखों पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. पैसेंजर्स को बेहतर ट्रैवल एक्सपीरिएंस देने और भारत सरकार के One India – One Ticket पहल को बढ़ावा देने के लिए DMRC, IRCTC और CRIS ने हाथ मिला लिया है. इससे अब दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स IRCTC के वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकेंगे. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स भी अब भारतीय रेलवे जैसे ट्रैवल के 120 दिन पहले तक मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, एक बार लिया हुआ टिकट कुल 4 दिन के लिए भी वैलिड रहेगा. आइए जानते हैं, दिल्ली मेट्रो से जुड़ा ये जरूरी अपडेट.
DMRC और IRCTC की साझा पहल
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने मेन लाइन रेलवे के ट्रैवल एक्सपीरिएंस में नई क्रांति लाने के लिए ये पहल की है. इससे दिल्ली-एनसीआर के पैसेंजर्स को फायदा होगा, साथ ही भारत सरकार की 'वन इंडिया - वन टिकट' पहल को बढ़ावा मिलेगा.
IRCTC & DMRC QR Code Ticketing under `One India - One Ticket’ Initiative
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) July 10, 2024
• IRCTC, DMRC, and CRIS collaborate to promote the 'One India – One Ticket' initiative, enhancing the travel experience for Main Line Railway and Metro passengers in the Delhi NCR area.
• Delhi Metro… pic.twitter.com/YRDKD6NXc9
120 दिन पहले बुक होंगे मेट्रो टिकट
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अभी फिलहाल, दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स अपने सिंगल जर्नी टिकट को उसी दिन खरीदते हैं, जिस दिन उन्हें सफर करना होता है और इस टिकट की वैलिडिटी भी सिर्फ एक दिन की होती है. इस नई पहल से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुकिंग सिस्टम DMRC-IRCTC QR कोड-आधारित टिकट भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रनाइज़ हो जाएगी.
आसान भाषा में समझें तो अब मेट्रो के पैसेंजर भी रेलवे की तरह 120 दिन पहले ही अपनी जर्नी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो (DMRC) के इन टिकटों की वैलिडिटी 4 दिन के लिए होगी. जिसका मतलब है कि अगर आपने 22 जुलाई के लिए टिकट लिया तो ये 21 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक वैलिड रहने वाला है.
लॉन्च हुआ बीटा वर्जन
दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को QR कोड आधारित टिकट का बीटा वर्जन आज लॉन्च किया है. इससे दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड वर्जन से भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसका रेगुलर वर्जन भी बहुत जल्द लॉन्च किया जाना है.
06:19 PM IST