इस शहर में भी दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, सरकार ने दिया जनता को तोहफा
बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो निर्माण का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए बुधवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के बीच पटना में करार हो गया है.
2024 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट. (Dna)
2024 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट. (Dna)
बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो निर्माण का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए बुधवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के बीच पटना में करार हो गया है. एक अधिकारी ने बताया कि 31.39 किमी. की पटना मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 13365.77 करोड़ आएगी.
इस परियोजना में पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर (16.94 कि. मी.) और उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर (14.45 किमी.) शामिल है. पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर में तीन एलिवेटेड जबकि आठ अंडर ग्राउंड स्टेशन होंगे. इसके अलावा उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर में नौ एलिवेटेड जबकि तीन अंडर ग्राउंड स्टेशन शामिल होंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह के साथ ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चैतन्य प्रसाद उपस्थित रहे.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
पीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य विभिन्न चरणों में किया जाएगा, जिसके अंतिम चरण का कार्य सितंबर 2024 में पूरा हो जाएगा. डीएमआरसी के परियोजना निदेशक के नेतृत्व में पटना में एक पूर्ण परियोजना कार्यालय की स्थापना की जाएगी, जिसमें परियोजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक संख्या में अभियंताओं एवं अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
09:24 AM IST