Vande Bharat: आज देश को मिलेंगीं 3 नई वंदे भारत, मेरठ-लखनऊ समेत इन रूट्स पर दौड़ेंगीं, जानें किराया और टाइमिंग्स
Vande Bharat Express: आज पीएम नरेंद्र मोदी भारत को 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (New Vande Bharat Express) की सौगात देने जा रहे हैं. ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के बीच चलेंगीं.
New Vande Bharat: रेल से यात्रा करने वाले देशवासियों के लिए एक खुशखबरी है. आज पीएम नरेंद्र मोदी भारत को 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (New Vande Bharat Express) की सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 31 अगस्त शनिवार को 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
किन-किन रूट्स पर चलेंगीं
पीएम आज जिन तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वो मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के बीच चलेंगीं. मेरठ से बरेली के लिए चलने वाली वंदे भारत का स्टॉपेज सिर्फ मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर रहेगा. 459 किमी. के इस सफर को वंदे भारत 7 घंटे 10 मिनट में तय करेगी. रेलवे ने 22490/22491 मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची जारी कर दी है. शनिवार को पहले दिन मेरठ-लखनऊ के बीच अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. रविवार से 22491 लखनऊ-मेरठ और सोमवार से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
ये रहेगा लखनऊ-मेरठ वंदे भारत का समय
शुक्रवार से IRCTC पर नई वंदे भारत की बुकिंग शुरू हो चुकी है. 22490 वंदे भारत मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और 8:35 बजे मुरादाबाद, 9:56 बजे बरेली आएगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. वहीं 22491 वंदे भारत दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलेगी. ये बरेली में शाम 6:02 बजे, मुरादाबाद 7:32 बजे और मेरठ रात 10 बजे पहुंचेगी.
ये रहेगा नई वंदे भारत का किराया
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मेरठ-लखनऊ
चेयरकार -1,300 रुपए
एक्जीक्यूटिव- 2,365 रुपए
बरेली-लखनऊ
चेयरकार -740 रुपए
एक्जीक्यूटिव-1,430 रुपए
बरेली-मुरादाबाद
चेयरकार-495 रुपए
एक्जीक्यूटिव-930 रुपए
बरेली-मेरठ
चेयरकार-945 रुपए
एक्जीक्यूटिव-1,615 रुपए
मदुरै-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत
मदुरै-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत भी सप्ताह में छह दिन चलेगी. मंगलवार को छोड़कर ये बाकी सभी दिनों में अपनी सेवाएं देगी. इस ट्रेन में 8 कोच होंगे. ये मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सेलम, कृष्णराजपुरम, बेंगलुरु कैंट स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन मदुरै जंक्शन से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे बेंगलुरु कैंट पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु कैंट से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंचेगी. मदुरै से बेंगलुरु कैंट तक चेयर कार का किराया 1,575 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,865 रुपए होगा.
चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत
ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में ये उपलब्ध रहेगी. इसमें 16 कोच होंगे. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत, चेन्नई, एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी. उद्घाटन के बाद 2 सितंबर से इसकी सेवाएं चालू हो जाएंगीं.
08:58 AM IST