यात्रीगण ध्यान दें! एक, दो नहीं 26 ट्रेनों का बदला टाइम टेबल, नोट कर लें नई टाइमिंग्स
Train Station Time Table Changed: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! अहमदाबाद मण्डल से गुजरने वाली 26 ट्रेनों के मण्डल के अहमदाबाद, साबरमती, चांदलोडिया, आंबली रोड एवं विरामगाम स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
Train Station Time Table Changed: यात्रीगण ध्यान दें! पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की समय पालनता को और बेहतर बनाने के लिए अहमदाबाद मण्डल से गुजरने वाली 26 ट्रेनों के मण्डल के अहमदाबाद, साबरमती, चांदलोडिया, आंबली रोड एवं विरामगाम स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. ये बदलाव 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक चलेंगे. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह टाइम टेबल में बदलाव को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें.
Train Station Time Table Changed: बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टाइमिंग बदला
18 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22989) का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 00.30/00.45 बजे के स्थान पर 00.25/00.35 बजे रहेगा. 23 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22993) का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 00.30/00.45 बजे के स्थान पर 00.25/00.35 बजे रहेगा. 20.08.2023 से पुरी-ओखा एक्सप्रेस (20819) का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 00.45/1.00 बजे के स्थान पर 00.35/00.45 बजे रहेगा.
Train Station Time Table Changed: सूरत-महवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का टाइम बदला
दिनांक 17.08.2023 से सूरत-महुवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20955) का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 02.00/02.15 बजे के स्थान पर 01.45/01.55 बजे रहेगा. 17 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12971) का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 02.45/02.55 बजे के स्थान पर 02.35/02.45 बजे
रहेगा. 17 अगस्त से ट्रेन संख्या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 04.50/05.05 बजे के स्थान पर 04.40/04.50 बजे रहेगा.
Train Station Time Table Changed: इन ट्रेनों के भी बदले टाइम टेबल
-
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
21 अगस्त से ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 12.20/12.35 बजे के स्थान पर 12.10/12.20 बजे रहेगा.
-
20 अगस्त से ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 12.20/12.35 बजे के स्थान पर 12.10/12.20 बजे रहेगा.
- 17 अगस्त से ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा- जामनगर इन्टरसिटी एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 17.30/17.40 बजे के स्थान पर 17.25/17.35 बजे रहेगा.
- 17 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 17.45 / 18.00 बजे के स्थान पर 17.40/17.50 बजे रहेगा.
- 17 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 01.05/01.15 बजे के स्थान पर 00.55/01.05 बजे रहेगा.
- 19 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 22990 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 01.55/02.05 बजे के स्थान पर 01.50/02.00 बजे रहेगा.
- 18 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 01.55/02.05 बजे के स्थान पर 01.50/02.00 बजे रहेगा.
- 17 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 22994 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 01.55/02.05 बजे के स्थान पर 01.50/02.00 बजे रहेगा.
- 20 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 16588 बीकानेर यसवंतपुर एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 06.55/07.10 बजे के स्थान पर 06.55/07.05 बजे रहेगा.
- 21 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 19028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 07.10/07.20 बजे के स्थान पर 06.55/07.05 बजे रहेगा.
- 19 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 07.10/07.20 बजे के स्थान पर 06.55/07.05 बजे रहेगा.
- 22 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 16311 श्री गंगानगर जंक्शन-कोच्चुवेली एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 07.20/07.35 बजे के स्थान पर 07.35/07.45 बजे रहेगा.
- 23 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 22475 हिसार- कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 07.35 / 07.50 बजे के स्थान पर 07.35/07.45 बजे रहेगा.
- 20 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 15046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 08.20/08.30 बजे के स्थान पर 08.15/08.25 बजे रहेगा.
- 17 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 22946 ओखा- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 20.15/20.30 बजे के स्थान पर 20.15/20.25 बजे रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
22 अगस्त 2023 से ट्रेन संख्या 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 23.00/23.15 बजे के स्थान पर 23.00/23.10 बजे रहेगा. 17 अगस्त से ट्रेन संख्या 12972 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 23.40/23.50 बजे के स्थान पर 23.35/23.45 बजे रहेगा. 17 अगस्त से ट्रेन संख्या 22960 जामनगर- वडोदरा इन्टरसिटी एक्सप्रेस का अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 10.35/10.45 बजे के स्थान पर 10.30/10.40 बजे रहेगा.
10:31 AM IST