एक स्टेबल इनकम हासिल करने में मदद करते हैं Annuity Plans, जानें कैसे करते हैं काम- चेक करें डीटेल्स
Annuity Plans दो पार्टियों के बीच एक एग्रीमेंट होता है. इस एग्रीमेंट में एक बीमा कंपनी होती है और दूसरा बायर होता है. ये एक तरह से समान पेमेंट की एक सीरिज है जो रेगुलर इंटरवल पर किए जाते हैं.
Annuity Plans उन लोगों के बीच एक पॅापुलर ऑप्शन है जो एक स्टेबल इनकम चाहते हैं. और साथ ही बिना किसी फाइनेंशियल बोझ के अपनी लाइफ जीना चाहते हैं. रिटयरमेंट के बाद इनकम का होना जरुरी है ताकि आप रोजाना की जरूरतों को पूरा कर सकें और साथ ही साथ अपनी लाइफस्टाइल को भी मेंटेन रख सकें. आसान शब्दों में कहें तो Annuity Plans लम्प सम इंवेस्ट करने के बाद आपको लाइफ टाइम के लिए रेगुलर तरह से पेमेंट लेने के लिए इनेबल बनाते हैं. आप जो इंवेस्टमेंट करते हैं उसे कंपनी आगे इंवेस्ट करती है. जिससे इंवेस्टर को जनरेटेड रिटर्न के साथ पेमेंट किया जाता है. आपको आने वाले समय के लिए पैसे को सिक्योर रखना जरूरी है. ये आपको रिटायरमेंट के लिए आपके डेली एक्सपेंस को कवर करने के काम आता है. Annuity Plan आपके रिटायरमेंट के बाद आपको एक आरामदायक जीवन देने के लिए बनाए गए हैं. Annuity Plan आपको एक फाइनेंशियल सिक्योरिटी देते हैं. इसलिए आपको बेस्ट Annuity Plan में इंवेस्ट करना चाहिए.
क्या हैं इसके फीचर
Annuity plans आपको फ्यूचर के लिए सेविंग करने का मौका देते हैं. ये सबसे सेफ इंवेस्टमेंट ऑप्शन में से एक है. किसी भी Annuity plans को खरीदते समय आपको उसके बारे में इंफॅार्म किया जाता है. जब आप एन्युटी प्लान खरीदते हैं, तो वहीं से लाइफ टाइम के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी की गारंटी मिल जाती है. इसके साथ ही आपके पास अपनी जरुरतों के मुताबिक सबसे बढ़िया Annuity plans को सिलेक्ट करने की आजादी भी रहती है.
कितने तरह के होते हैं Annuity plans
डेफर्ड एन्युटी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
deferred annuity के तहत पेमेंट किए जाने से पहले पैसे को कुछ पीरियड के लिए इंवेस्ट किया जाता है. ये वे लोग चुनते हैं जो काम कर रहे हैं और अभी भी रिटायरमेंट से थोड़ा दूर हैं. ये "लाइफ कवर" के साथ भी आ सकता है.
इमीडिएट एन्युटी
immediate annuity में शुरुआती इंवेस्टमेंट किए जाने के तुरंत बाद आपको पेमेंट मिलना शुरू हो जाता है. अगर आप रिटायरमेंट की उम्र के करीब पहुंच रहे हैं, तो इसको सिलेक्ट कर सकते हैं.
आप अगर इमीडिएट पेमेंट चाहते हैं तो अपनी deferred annuity को immediate annuity में कन्वर्ट कर सकते हैं.
वैरिएबल एन्युटी
variable annuity plans के तहत पेमेंट तय नहीं होता है. और हर कंपनी के अनुसार अलग हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये पूरी तरह से इंश्योरेंस कंपनी के मार्केट पर्फोमेंस पर बेस्ड होता है. इसके अलावा ये स्कीम बाजार से जुड़ी हुई है और ज्यादा रिस्क वाली है.
फिक्सड एन्युटी
fixed annuity plans के तहत annuity plan के पूरे पीरियड के लिए पेमेंट का अमाउंट तय किया जाता है. इसके साथ ही इस स्कीम की ड्यूरेशन भी फिक्स है. इसलिए इंश्योर्ड पर्सन की मृत्यु के बाद भी नॅामिनी को फिक्स पे आउट मिलता है.
कौन सी कंपनी दे रही है बेस्ट annuity plans
कई नामी इंश्योरेंस कपंनियां annuity plans ऑफर करती हैं. आप आदित्य बिरला, अविवा, एचडीएफसी, icici प्रूडेंशल, आईडीबीआई, कोटक, मैक्स लाइफ और एसबीआई लाइफ जैसी कम्पनियों के प्लान में इंवेस्ट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:45 PM IST