SBI की इस स्कीम में एक बार डालें पैसा, हर महीने अकाउंट में गिरेंगे पैसे, जानें कैसे करना है निवेश
इस स्कीम में बैंक आपको एक बार में लमसम अमाउंट इन्वेस्ट करने को कहता है, फिर इस अमाउंट पर आपको प्रिंसिपल अमाउंट का एक हिस्सा, और घटते प्रिंसिपल अमाउंट पर बना ब्याज मिलता है.
अगर आप निवेश के लिए ऐसा माध्यम ढूंढ रहे हैं, जहां आप अपना फंड एक बार में पार्क करके फिर इसपर मंथली रिटर्न उठाएं तो प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का SBI Annuity Deposit Scheme आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. इस स्कीम में आपको एक बार में लमसम अमाउंट इन्वेस्ट करने को कहता है, फिर इस अमाउंट पर आपको प्रिंसिपल अमाउंट का एक हिस्सा, और घटते प्रिंसिपल अमाउंट पर बना ब्याज मिलता है.
SBI Annuity Deposit Scheme
आप इस स्कीम में 120 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं. मिनिमम मंथली एनुइटी 1,000 रुपये है. वहीं, 15,00,000 तक के डिपॉजिट पर प्रीमैच्योर पेमेंट कर सकते हैं. डिपॉजिट अमाउंट कितना हो सकता है, इसपर कोई लिमिट नहीं है. डिपॉजिटर को कुछ मामलों में एनुइटी के कुल बैलेंस का 75% तक ओवरड्राफ्ट या लोन में लेने की सुविधा मिलती है. डिपॉजिटर का निधन हो जाने की स्थिति में प्रीमैच्योर पेमेंट कर सकते हैं, जिसपर कोई लिमिट नहीं होगी.
इंटरेस्ट कितना होता है? (SBI Annuity Deposit Scheme Interest Rate)
इस स्कीम पर इंटरेस्ट रेट उतना ही होता है, जितना टर्म डिपॉजिट पर पब्लिक और सीनियर सिटीजंस को मिलता है. एसबीआई ने हाल ही में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर इंटरेस्ट रेट की बढ़ोतरी की है. आम निवेशक को 6.1 पर्सेंट का ब्याज और सीनियर सिटीजन को 6.9 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में चार टेन्योर में डिपॉजिट कर सकते हैं, तो अलग-अलग टेन्योर पर अलग-अलग इंटरेस्ट रेट लागू होगा.
क्या FD जैसी है एनुइटी डिपॉजिट स्कीम ?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
नहीं, एनुइटी डिपॉजिट स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट से अलग है. एफडी अकाउंट पर डिपॉजिटर को एक बार पैसे डिपॉजिट करना होता है और उसे मैच्योरिटी के बाद (STDR की स्थिति में) प्रिंसिपल और इंटरेस्ट मिलता है. TDR की स्थिति में मैच्योरिटी के बाद बस प्रिंसिपल अमाउंट मिलता है, इंटरेस्ट कुछ अंतराल पर मिलता है.
वहीं, एनुइटी डिपॉजिट में आपको एक बार में डिपॉजिट करना होता है. और बैंक आपकी ओर से तय किए गए टेन्योर में आपको बैंक रीपेमेंट करेगा. इसके साथ प्रिंसिपल अमाउंट का एक हिस्सा और इंटरेस्ट होगा. यानी कि आपके वन टाइम पेमेंट पर बैंक आपको हर महीने EMI देगा, जिसमें आपके प्रिंसिपल अमाउंट का एक हिस्सा और इंटरेस्ट मिलेगा. इससे आपका प्रिंसिपल अमाउंट घटता रहेगा और मैच्योरिटी के वक्त तक अमाउंट जीरो हो जाएगा.
09:11 AM IST