UMANG App: फिंगरटिप्स पर मिलती हैं कई सरकारी सेवाएं, बस एक ऐप कर देगा हर काम आसान- चेक करें डिटेल्स
UMANG App के जरिए भारतीय नागरिक केंद्र सरकार, राज्य सरकार, और स्थानीय निकायों के अलावा अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं.
source- उमंग ऐप इंडिया
source- उमंग ऐप इंडिया
अब सारी दुनिया ही मोबाइल फोन में समा चुकी है. सिंगल क्लिक पर आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाने लगी हैं. कई ऐसे काम जिनके लिए आपको बैंकों और ऑफिस के चक्कर काटने होते थे अब मोबाइल में सिंगल क्लिक पर मिल जाते हैं. भारत भी टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है. इसी कड़ी में डिजिटल इंडिया के तहत भारत सरकार ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के इरादे से उमंग ऐप (UMANG App) को लॉन्च किया था. ताकि नागरिकों को ई-गवर्नेंस के जरिए बेहतर और तेज नागरिक केंद्रित सेवाएं दी जा सकें. इसके उपयोग से आप घर बैठे कई सरकारी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. UMANG App यानी कि यूनिफाइड मोबाइल ऐप फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस. इस ऐप को पहली बार साल 2017 में लॉन्च किया गया था.
क्या है उमंग ऐप में खास-
1. एक प्लेटफॉर्म –
उमंग ऐप ने कई सरकारी सुविधाओं के लिए एक मंच दिया है. यानी कि नागरिकों को अलग-अलग काम के लिए ऑफिस और बैंकों के चक्कर काटने से राहत मिली है.
2. सिक्योरिटी –
एक बढ़ा फायदा ये है कि ऐप भारत सरकार की तरफ से लाया गया है. जो इसे सुरक्षित बनाता है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
3. मल्टीलैंग्वेज
उमंग ऐप को देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए इजी टू यूज बनाने के लिए मल्टीलैंग्वेज में रखा गया है.
मिलती हैं ये सुविधाएं-
उमंग ऐप पर आपको कई सुविधाएं दी जाती हैं, यहां पर फिलहाल 19 राज्यों के 76 विभाग की 380 सेवाएं मौजूद हैं.
आधार सेवा, डिजिलॉकर, आयुष्मान भारत योजना, भारत बिल पे, भारत गैस, MKISAN, CBSE, AICTE, AKPS, CHILDLINE 1098, EPFO जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं.
जुड़ गई नई सुविधाएं
हाल ही में उमंग ऐप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उमंग ऐप पर अब माई आधार सेक्शन के अंडर सिटीजन-सेंट्रिक नई सुविधाओं को जोड़ा गया है. इनका फायदा उठाने के लिए आप उमंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से 97183-97183 नंबर पर मिस्डकॉल भी दे सकते हैं.
ये हैं नई सुविधाएं
आधार वेरीफाई-
इस सर्विस के अंडर सिटीजन अपने आधार कार्ड से जुड़े स्टेटस को चेक कर सकेंगे.
एनरोलमेंट स्टेटस –
आधार एनरोलमेंट और अपडेट से जुड़े रिक्वेस्ट का स्टेटस भी कर सकते हैं चेक.
My #Aadhaar on the #UMANG App has added a new range of citizen-centric services!
— UMANG App India (@UmangOfficial_) September 8, 2022
Get more information by downloading the UMANG App now; give a missed call to 97183-97183. pic.twitter.com/T0qiigwzkq
इनफॉर्मेशन अपडेट-
आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई कर सकते हैं.
ईआईडी रीट्रीव-
इस सर्विस के अंडर नागरिकों को आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी पता करने की सुविधा दी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आधार वेरीफाई करना है जरूरी
इसके लिए आप प्लेस्टोर से जाकर उमंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद आपको माई आधार पर क्लिक करना होगा. यहां आप आधार लिंक कर सकते हैं. आधार नंबर कैप्चा कोड भर कर otp सेंड कर दें. और इसे वेरीफाई करें. इस तरह आपका आधार उमंग ऐप से लिंक हो जाएगा. अब आप ऊपर बताई गई सर्विसेज का फायदा उठा पाएंगे.
11:50 AM IST