Aadhaar से जुड़ी किसी भी शिकायत का अब चुटकियों में होगा समाधान, UIDAI ने बता दी आपके काम की बात
UIDAI Aadhaar Alert: आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या की शिकायत दर्ज कराना अब और भी ज्यादा आसान हो चुका है. इसके लिए आप UIDAI के नए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
UIDAI Aadhaar Alert: आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक सभी जगह यह काम आता है. ऐसे में यह बहुत जरूरी होता है कि आप अपने Aadhaar Card को हमेशा अपडेट रखना होता है. अगर आपको अपने आधार कार्ड को लेकर किसी तरह की शिकायत है या किसी तरह की मदद चाहिए तो यह अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है.
कहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत
UIDAI ने ट्वीट कर बताया कि Aadhaar के नए ऑनलाइन कंप्लेंट फाइलिंग पोर्टल के साथ शिकायत दर्ज करना अब और भी आसान हो गया है. आधार यूजर्स अब बिना किसी परेशानी के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही वह दो भाषाओं समाधान भी प्राप्त होता है. Aadhaar यूजर्स इसके साथ ही अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्हें http://myAadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा.
#ResidentFirst
— Aadhaar (@UIDAI) December 30, 2022
Filing complaint is now easy with Aadhaar-Experience New Online Complaint Filing Portal.
Residents can easily file complaints, attach documents, & receive bilingual support.
To file a complaint, visit- https://t.co/RY9jH0JvXX@GoI_MeitY @mygovindia @_DigitalIndia pic.twitter.com/wlrdFDMkp7
टोल फ्री नंबर मदद को तैयार
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
UIDAI ने इसके अलावा अपने यूजर्स के लिए एक टोल फ्री नंबर 1947 भी जारी किया है, जहां उन्हें 24 घंटे मदद दी जाती है. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल या मैसेज करके यूजर्स अपने आधान में किसी तरह के अपडेट का स्टेटस जान सकते हैं. इसके अलावा Aadhaar PVC Card का स्टेटस, अपनी शिकायत का स्टेटस, नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी भी पा सकते हैं.
#ResidentFirst
— Aadhaar (@UIDAI) January 3, 2023
Experience new services built on #IVRS by UIDAI.
Residents can call the UIDAI toll-free number 1947, 24x7 to find out their Aadhaar enrollment or update status, PVC card status or to receive information via SMS.@GoI_MeitY @mygovindia @_DigitalIndia @PIB_India pic.twitter.com/bBV3LtuadF
मेल पर भी मिलेगी सहायता
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अपने यूजर्स को हर तरह की सहूलियत देने के लिए UIDAI ने कहा कि अगर आपको भी आधार कार्ड से जुड़ी कोई शिकायत या सुझाव है तो उसे आप मेल के जरिए भी शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको help@uidai.gov.in पर अपनी शिकायत को भेजना होगा.
#ResidentFirst
— Aadhaar (@UIDAI) January 4, 2023
Our top priority is ensuring resident satisfaction.
Aadhaar is always available to assist.
Residents can send us an email at help@uidai.gov.in to share any #Aadhaar-related queries or complaints.@GoI_MeitY @mygovindia @_DigitalIndia @PIB_India pic.twitter.com/vQP7OYmguI
09:39 PM IST