TCS on Foreign Tour Package: विदेशी टूर पैकेज पर सरकार से टीसीएस घटाने की मांग, क्या हो सकते हैं तरीके? आया सुझाव
TCS on Foreign Tour Package: फिक्की के सहयोग से नांगिया एंडरसन एलएलपी द्वारा तैयार की गई ‘अनलॉक द पोटेंशियल: ए लुक इन आउटबाउंड टूरिज्म’ रिपोर्ट में विदेशी टूर पैकेज पर टीसीएस घटाने की मांग की गई है.
TCS on Foreign Tour Package: विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को विभिन्न कदमों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा पैकेजों पर टीसीएस (tax collected at source) कम करने और विदेशी जहाजों को भारतीय क्षेत्र में परिचालन यानी भारतीय समुद्री क्षेत्रों में विदेशी जहाजों को काम करने की अनुमति देने पर विचार करना चाहिए. रविवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई.
विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी
फिक्की के सहयोग से नांगिया एंडरसन एलएलपी द्वारा तैयार की गई ‘Unlock the Potential: A Look in Outbound Tourism’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में विदेशी पर्यटन 2023 से 2032 तक 11.4 प्रतिशत की सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) से बढ़ने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में वृद्धि आय स्तर बढ़ने और जीवनस्तर बदलने, विविध पर्यटन पेशकश और नियामिकीय सहयोग पर निर्भर करती है.
क्या उपाय उठा सकती है सरकार?
रिपोर्ट में कुछ उपाय सुझाए गए हैं, जिन्हें सरकार लागू कर सकती है. इनमें टीसीएस को वापस लेना, अन्य देशों के साथ साझेदारी के अवसरों को बढ़ाना, एयरलाइंस के साथ समझौते और विदेशी जहाजों को भारतीय क्षेत्र में परिचालन की अनुमति देना शामिल है. इसमें कहा गया है कि हालांकि सरकार ने सात लाख रुपये प्रति वर्ष तक राशि वाले विदेशी यात्रा पैकेज पर टीसीएस को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 फीसदी करने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है. इसके अलावा सात लाख रुपये से अधिक के पैकेज पर कर वृद्धि को अक्टूबर तक टाल दिया गया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टीसीएस को घटाकर 2.5 प्रतिशत करने की उद्योग निकायों की मांग पूरी नहीं हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:37 AM IST