कमाल की स्कीम है SIP- 30 सालों में कुल निवेश ₹3,60,000 और ब्याज ₹31,69,914! जानिए पूरा कैलकुलेशन
वेल्थ क्रिएशन के हिसाब से SIP को काफी अच्छी स्कीम माना जाता है. अगर आप हर महीने 1000 रुपए भी इसमें निवेश करते हैं तो 35 लाख रुपए से ज्यादा का फंड जोड़ सकते हैं. यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन.
SIP यानी सिस्टैमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को आज के समय में निवेश के लिहाज से काफी बेहतर विकल्प माना जाता है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. मार्केट से लिंक्ड होने के बावजूद SIP को स्टॉक्स में सीधेतौर पर पैसा लगाने की तुलना में कम जोखिमभरा निवेश माना जाता है. हालांकि इसमें कितना रिटर्न मिलेगा, इसकी गारंटी नहीं होती, लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट एसआईपी में 12 फीसदी का एवरेज रिटर्न मिलने की बात कहते हैं, जो कि किसी भी अन्य स्कीम्स की तुलना में काफी ज्यादा है. इसके अलावा कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण एसआईपी का पैसा तेजी से बढ़ता है.
वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से ये आज के समय में काफी अच्छी स्कीम है. खास बात ये है कि आप इस स्कीम में सिर्फ 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और इस निवेश को अपनी आमदनी के हिसाब से कभी भी कम-ज्यादा कर सकते हैं. हालांकि एसआईपी को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें अगर लंबे समय तक निवेश किया जाए और आमदनी के हिसाब से इन्वेस्टमेंट को समय-समय पर थोड़ा-थोड़ा भी बढ़ाते रहें, तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अगर आप इसमें सिर्फ 1000 रुपए का मासिक निवेश भी करते हैं तो कैसे 35 लाख से ज्यादा का फंड जोड़ सकते हैं.
जानिए कैसे रकम होगी 35 लाख से ज्यादा
मान लीजिए कि आप SIP में 1000 रुपए का मासिक निवेश शुरू करते हैं, तो साल में 12,000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे. इस निवेश को आपको लगातार 30 सालों तक जारी रखना होगा. इस तरह से आप 30 सालों में कुल 3,60,000 रुपए निवेश करेंगे. अगर इस पर 12 फीसदी का औसतन ब्याज लगाया जाए तो 3,60,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट पर आप 31,69,914 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर ही कमा लेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस तरह 30 सालों बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल 35,69,914 रुपए मिलेंगे, जो निवेश की गई रकम का 10 गुना से भी ज्यादा है. ये कैलकुलेशन 12 फीसदी के औसतन ब्याज के हिसाब से किया गया है. अगर ब्याज इससे बेहतर मिल जाता है तो रकम और भी ज्यादा हो सकती है. वहीं अगर आप इन 30 सालों में हर साल निवेश की रकम में 5% रकम भी बढ़ाते जाएं, तो 30 सालों में कुल 7,97,266 रुपए का निवेश करेंगे और 30 साल बाद 12 फीसदी के हिसाब 52,73,406 रुपए तक बना सकते हैं.
12:22 PM IST