SIP Calculator: ₹5000 की SIP से अगले 10-20 सालों में कितना बड़ा फंड तैयार होगा? पहले जानें फिर निवेश करें
SIP Calculator: हर महीने 5000 रुपए की एसआईपी करना बड़ी बात नहीं है. अगर आपने अभी तक यह शुरू नहीं किया है तो पहले यह देख लें के छोटी सी रकम से आने वाले 10-20 सालों में आपके पास कैसे लाखों रुपए जमा हो जाएंगे.
SIP Calculator: फरवरी महीने में म्यूचु्अल फंड का जो डेटा आया है उसके मुताबिक, 13686 करोड़ रुपए की एसआईपी की गई. पिछले कई महीनों से SIP इन्फ्लो में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की भी सलाह होती है कि एकमुश्त निवेश करने की जगह लॉन्ग टर्म के लिए SIP करें. ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अगर आप भी हर महीने 5000 रुपए की एसआईपी शुरू करते हैं तो आने वाले 10-20 सालों में आपके पास कितना पैसा जमा हो जाएगा. इस आर्टिकल में विस्तार से इस बात को समझते हैं.
फंड का आकार SIP की अवधि और रिटर्न पर निर्भर
शेयरखान की रिपोर्ट में SIP Calculator को लेकर एक डीटेल रिपोर्ट शेयर की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले सालों में आपका फंड कितना बड़ा होगा यह मुख्य रूप से दो बातों पर निर्भर करता है. पहला यह कि आप कितनी अवधि के लिए जमा करते हैं और दूसरा यह कि सालाना औसत रिटर्न कितना है.
1>> SIP Calculator के मुताबिक, 5000 रुपए की SIP अगर की जाती है और औसत सालाना रिटर्न 8 फीसदी का है तो 5 साल में 3.69 लाख रुपए का फंड तैयार होगा. 10 साल में 9.20 लाख, 20 साल में 29.65 लाख और 25 सालों में 47.86 लाख का फंड तैयार होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
2>> 5000 रुपए की एसआईपी फिक्स रखी जाती है और मिलने वाला रिटर्न बढ़कर अगर 10 फीसदी हो जाता है तो 5 सालों में 3.90 लाख रुपए का फंड तैयार होगा. 10 साल में यह फंड 10.32 लाख रुपए होगा, 20 साल में फंड का आकार 38.28 लाख रुपए का होगा, जबकि 25 सालों में यह करीब 70 लाख रुपए का होगा.
3>> अब अगर 5000 की एसआईपी ऐसी स्कीम में की जाती है, जिसका औसत रिटर्न 15 फीसदी है तो आने वाले 5 सालों में आपके पास कुल 4.48 लाख रुपए होंगे. 10 सालों में 13.93 लाख, 20 सालों में 75.79 लाख रुपए और 25 सालों में 1 करोड़ 64 लाख का फंड बन जाएगा.
4>> अगर मिलने वाला रिटर्न 25 फीसदी हो और 5000 रुपए की एसआईपी की जाती है तो पांच साल में आपके पास करीब 6 लाख रुपए होंगे. 10 साल में आपका फंड 26.65 लाख रुपए का होगा. 20 सालों में यह फंड 3 करोड़ 43 लाख और 25 सालों में कॉर्पस 11 करोड़ 88 लाख रुपए का होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:35 PM IST